SRH vs CSK: हैदराबाज में हाइवोल्टेज मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) 5 अप्रैल को खेला जाएगा. विश्व के मजबूत कप्तान पेट कमिंस और महेंद्र सिंह धोनी आमने सामने होंदे. इस मैच में फैंस को एक जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है. एक तरफ ऐनरिक क्लासेन और ट्रैविस हैड है तो दूसरी और शिवम दुवे और रचिन रविंद्र जैसे घातक बल्लेबाज है. लेकिन, इस मैच के शुरू होने से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है कि मैच बारिश नहीं बल्कि इस समस्या की वजह से कैंसिल हो सकता है!
SRH vs CSK: मैच से चंद घंटे पहले आई बुरी खबर
- आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) 5 अप्रैल को खेला जाएगा. यह मैच शाम 8 बजे से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा.
- लेकिन, मैच को लेकर निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्या हो गया?
- आपको बता दें कि एसोसिएशन पर करोड़ों का बिल बकाया है. जिसे नहीं भरने पर TSSPDCL पॉवर कट कर मैच को बाधित कर सकता है.
बिजली कंपनी ने किया बिल चुकाने का आग्रह
- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक HCA ने यहां का करीब 7 साल से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया. इस बारे में बिजली विभाग ने जनवरी में एसोसिएशन को नोटिस भेज इस मामले से अवगत भी कराया था.
- लेकिन, इस मामले पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन कोई सुनवाई नहीं की. रिपोर्ट्स के मुताबिक SRH vs CSK मैच से एक दिन पहले, ₹1.67 करोड़ का बिल नहीं चुकाने पर बिजली आपूर्ति काट दी गई थी.
- लेकिन, बाद में TSSPDCL ने हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी. टीएसएसपीडीसीएल ने भुगतान करने के लिए एक दिन का समय दिया है.
Telangana | Ahead of the IPL match between Sunrisers Hyderabad and Chennai Super Kings today, the Electricity Department has restored power supply at Uppal Cricket Stadium, Hyderabad. The IPL match between SRH and CSK will continue as usual: HCA President Office
— ANI (@ANI) April 5, 2024
The Electricity…
क्या आज का मैच हो सकता है प्रभावित?
- फैंस हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं कि उन्हें एक रोचक मैच देखने को मिलेगा.
- दूसरी ओर खबर है कि बिजली का भुगतान नहीं करने पर मैच के दौरान पॉवर कट कर दी जाएगी! लेकिन, मैच से पहले यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस समस्या का समाधान खोज लिया गया है या नहीं?