SRH Predicted Playing XI: ईशान को बड़ी जिम्मेदारी, शमी-पैट कमिंस संभालेंगे गेंदबाजी कमान, ये 11 खिलाड़ी जीत दिलाने को तैयार
Published - 20 Mar 2025, 08:13 AM

Table of Contents
SRH Predicted Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के स्टेज सज चुका है। 22 मार्च से शुरू हो रही दुनिया की सबसे बड़ी लीग में बड़े से बड़ा खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करते दिखाई देने वाला है। उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम मेगा ऑक्शन में धुरंधर खिलाड़ियों को खरीदने के बाद इस साल पहले से मजबूत दिखाई दे रही है। हालांकि, इस बार भी कप्तानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान पैट कमिंस संभालते दिखाई देंगे, जिसकी कप्तानी में पिछली बार सनराजर्स ने खिताबी मुकाबला खेला था। चलिए आपको बताते हैं कि शुरुआती मैच में एसआरएच (SRH Predicted Playing XI) की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार से हो सकती है।
पैट कमिंस होंगे कप्तान
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का प्रदर्शन बीते वर्ष पैट कमिंस की कप्तानी में बेहद कमाल का रहा था। इस कंगारू कप्तान के अंडर काव्या मारन की टीम ने 14 में से 8 मुकाबले जीतकर शीर्ष दो स्थान में जगह बनाई थी और फाइनल मुकाबला भी खेला था। मगर खिताबी मुकाबले में उन्हें केकेआर के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था और खिताब के पास पहुंचकर भी आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी से वंचित रहना पड़ा था।
हालांकि इस बार कमिंस चाहेंगे कि पिछले साल खिताब से एक कदम की दूरी को वह इस साल पूरा करने में सफल रहे। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मुकाबला 23 फरवरी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दोपहर में खेला जाएगा। ऐसे में एसआरच की संभावित प्लेइंग इलेवन (SRH Predicted Playing XI) पर नजरें गड़ी हुई हैं।
अभिषेक- हेड की ओपनिंग जोड़ी
आईपीएल 2024 में भारत के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड की जोड़ी ने मिलकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Predicted Playing XI) को तूफानी शुरुआत दिलाने में अहम किरदार निभाया था। दोनों ने मिलकर बीते साल इन दोनों ने 15 मैचों में मिलकर पारी की शुरुआत की थी, जिसमें 49.35 की धमाकेदार औसत से 691 रन बनाए थे। इस दौरान दोनों ने 3 बार शतकीय साझेदारी और दो बार अर्धशतकीय साझेदारी करने की थी।
दोनों की विस्फोटक जोड़ी अगर इस बार भी हैदराबाद को धमाकेदार शुरुआत देने में सफल रहती है तो फिर यह टीम किसी भी टीम की गेंदबाजी क्रम को नेस्तनाबूद कर सकती है। वहीं, नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन उतर सकते हैं तो नंबर चार पर हेनरिक क्लासेन को मौका दिया जा सकता है। नंबर 5 और 6 पर नीतीश कुमार रेड्डी और अभिनव मनोहर बतौर फिनिशर खेलते दिखाई दे सकते हैं।
शमी बरपाएंगे कहर!
भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Predicted Playing XI) का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देने वाले हैं। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने शमी को 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। शमी लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे हैं और उनका हालिया प्रदर्शन भी बेहद कमाल का रहा है। शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पांच मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदों से 9 शिकार किए थे।
अब वह यही काम आईपीएल 2025 में एसआरएच के लिए करते दिखाई देने वाले हैं। बतौर तेज गेंदबाज शमी के साथ कप्तान पैट कमिंस और श्रीलंका के इशान मलिंगा खेलते दिखाई दे सकते हैं तो राहुल चाहर और जीशान अंसारी स्पिन विभाग का मोर्चा संभालते दिखाई दे सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि शुरुआती मैचों में मैच विनर खिलाड़ी हर्षल पटेल बेंच पर बैठ सकते हैं।
SRH Predicted Playing XI: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, इशान मलिंगा, जीशान अंसारी।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम के लिए BCCI ने खोला खजाना, इतने करोड़ का इनाम देने का किया ऐलान
ये भी पढ़ें- BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय, एक तो रोहित-विराट जितनी ले रहा था सैलरी
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर