LSG vs SRH: लखनऊ का खेल बिगाड़ने के लिए पैट कमिंस लड़ाएंगे पेंच, इस प्लेइंग-XI के साथ ऋषभ पंत की टीम को देंगे चुनौती

Published - 18 May 2025, 07:18 PM | Updated - 18 May 2025, 07:44 PM

LSG Vs SRH 2

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 61वां मुकाबला खेलेगी। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली इस भिड़ंत को जीतकर पैट कमिंस एंड कंपनी मेजबान टीम का खेल बिगाड़ना चाहेगी।

दरअसल, अगर एलएसजी यह मैच नहीं जीत पाती है तो वह प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में हैदराबाद की नजरें यह मुकाबला अपने नाम करने पर होगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि LSG vs SRH मैच के लिए हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

LSG vs SRH: लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI

सलामी जोड़ी: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड

LSG vs SRH: Abhishek Sharma 74 Runs

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की ओर पारी की शुरुआत करने के लिए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आएंगे। दाएं हाथ के खिलाड़ी के पास शुरुआती ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। 11 मैच की दस पारियों में उन्होंने 31.40 की औसत से 314 रन बनाए हैं। उनका साथ देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड मैदान पर आएंगे। 11 मुकाबलों में वह 281 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। एलएसजी के खिलाफ ये जोड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को तेज शुरुआत दिलाना चाहेंगे।

बल्लेबाज और ऑलराउंडर: नितीश कुमार रेड्डी, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर

LSG vs SRH मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम में सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन और नीतीश कुमार रेड्डी का चयन हो सकता है। जबकि अनिकेत वर्मा और अभिनव मनोहर टीम के ऑलराउंडर होंगे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सचिन बेबी आ सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच के लिए उनका प्लेइंग इलेवन में चयन हुआ था। हालांकि, बारिश के चलते मैच रद्द हो जाने की वजह से उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सकता है। चौथे नंबर पर हेनरिक क्लासेन बैटिंग के लिए उतरेगी। पांचवें नंबर पर अनिकेत वर्मा का आना लगभग तय है। नीतीश कुमार रेड्डी निचले क्रम में मोर्चा संभालेंगे।

गेंदबाज: पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, हर्षल पटेल

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी विभाग की बात की जाए तो कप्तान पैट कमिंस के अलावा जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, जीशन अंसारी और ईशान मलिंगा नजर आएंगे। हर्षल पटेल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका दिया जाएगा। पिछले कुछ मुकाबलों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। पैट कमिंस, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट और हर्षल पटेल तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। राहुल चाहर और जीशान अंसारी स्पिन गेंदबाजी का विकल्प होंगे।

LSG vs SRH मैच के लिए हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, राहुल चहर, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा। इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षल पटेल

यह भी पढ़ें: यहां जानिए LSG vs SRH मैच प्रडिक्शन रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: LSG vs SRH मैच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Tagged:

LSG vs SRH IPL 2025 pat cummins Travis Head
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.