SRH Playing XI: आईपीएल 2023 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के हॉमग्राउंड अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें सीजन 16 में हैदरबाद के मैदान में आमने सामने हो चुकी है। इस मैच में डेविड वॉर्नर एंड कम्पनी ने हैदराबाद को 7 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की थी। वहीं अंक तालिका में इस समय यह टीम 10वें पायदान पर है। वहीं हैदराबाद की टीम 9वें पायदान पर बनी हुई है।
पिछले मैच में करारी हार के बाद मारक्रम की टीम को हौंसले पस्त जरूर नजर आ रहे है। लेकिन, यह टीम बाउंस बैक कर बड़ी ही अच्छी तरह से जानती है। ऐसे में मारक्रम वॉर्नर को हल्के में आंकने में कतई गलती नहीं कर सकते है। वह इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन (SRH Playing XI) के साथ मैदान पर उतर सकते है। तो चलिए जानते है हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन के बारे में इस लेख के जरिए।
SRH Playing XI: हैरी ब्रूक हो सकते हैं बाहर
हैरी ब्रूक को हैदराबाद की टीम ने 16.25 करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था। लेकिन, वह इस पूरे आईपीएल की शतकीय पारी को छोड़ दे तो उनके बल्ले से रन नहीं निकल सके है। वह एक-एक रन के लिए तरसते हुए नजर आ रहे है। भारतीय सरजमीं पर स्पिनर गेदंबाजो को खेलने के लिए वह संघर्ष कर रहे है। ऐसे में उनके स्थान पर काफी लंबे समय से बाहर बैंच पर बैठे हुए विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को टीम में शामिल कर सकती है। फिलिप्स एक ऐसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज है जो अपनी बेहतरीन बल्लेबजी से गेम का रूख बदल सकते है।
SRH Playing XI: वॉशिंग्टन सुंदर हुए चोट के चलते बाहर
वॉर्शिग्टन सुंदर आईपीएल में हैदराबाद के लिए बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते नजर आए है। लेकिन, हाल ही में हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में उन्हें चोट लग गई थी। जिस वजह से उन्हें पूरे आईपीएल 2023 से बाहर होना पड़ गया है। वह मारक्रम एंड कम्पनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी में से एक थे। ऐसे में उनके जाने के बाद 23 वर्षीय जम्मू के रहने वाले युवा ऑलराउंंडर विव्रांत शर्मा को टीम में शआमिल किया जा सकता है। दिल्ली के खिलाफ वह अपनी डेब्यू मुकाबला खेल सकते है।
SRH Playing XI
अभिषेक शर्मा, ग्लेन फिल्प्स, एडेन मार्कराम (c), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (wk), मार्को जानसन, विव्रांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक। इम्पेक्ट प्लेयर: राहुल त्रिपाठी