SRH के बल्लेबाज का पाकिस्तान में तूफान, गेंदबाजों को पीट पीट कर जड़ा दोहरा शतक

Published - 10 Oct 2024, 07:59 AM

SRH, Harry Brook  ,  Pakistan vs england , pak vs eng

SRH: इंग्लिश टीम इस समय पड़ोसी देश पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। फिलहाल सीरीज का पहला मैच जारी है, जो मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मैच में आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले एक खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने मेजबान टीम की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं और दोहरा शतक ठोक हाहाकार मचा दिया है।

SRH के खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ मचाया धमाल

 SRH, Harry Brook , Pakistan vs england , pak vs eng

दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल शुरू होने तक यह स्कोर आसानी से हासिल कर लिया। इंग्लिश टीम ने यह स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। साथ ही मेहमान टीम ने 130 से ज्यादा रनों की बढ़त भी हासिल कर ली थी। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलने वाले हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने इंग्लिश टीम को यह लक्ष्य हासिल करने में मदद की।

तूफानी पारी खेल रहे हैरी ब्रूक

 SRH, Harry Brook , Pakistan vs england , pak vs eng

आपको बता दें कि हैरी ब्रुक आईपीएल 2024 में नहीं खेले थे। उन्होंने आखिरी बार सनराइज हैदराबाद (SRH) की ओर से आईपीएल 2023 खेला था। उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उसके बाद उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया और दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया। लेकिन निजी कारणों से वह आईपीएल 2024 से चूक गए।

लेकिन अब हैदराबाद की ओर से खेलने वाले हैरी ने पहले स्टार बल्लेबाज जो रूट के साथ 312 रनों की लंबी साझेदारी की। खबर लिखे जाने तक हैरी ब्रूक दोहरा शतक बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। फिलहाल उनके बल्ले से 22 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का निकला।

पिछले पाकिस्तान दौरे पर भी हैरी ब्रूक ने शानदार प्रदर्शन किया था

हैरी ब्रूक के साथ मिलकर जो रूट ने भी खूब धमाल मचाया था। वह भी फिलहाल दोहरा शतक जड़कर नाबाद खेल रहे हैं। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब ब्रुक का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह का देखने को मिला हो। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ जो पिछले कुछ टेस्ट मैच खेले हैं, उनमें उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा है। 2022 में पाकिस्तान दौरे पर युवा बल्लेबाज ब्रुक ने तीन मैचों में 468 रन बनाए। उन्होंने तीन शतक भी लगाए।

ये भी पढ़ें: RCB के इन 3 खिलाड़ियों पर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं लगेगी बोली, अनसोल्ड होकर करना पड़ेगा संतोष

Tagged:

PAK vs ENG SRH Harry Brook
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर