Video : कौन है यह लड़की जो SRH के लिये इतनी खुश है

Published - 30 Mar 2022, 09:29 AM

srh

SRH: मौजूद समय में इंडिया में चारों तरफ इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का बोलबाला है। यह सीजन काफी ही रोमांचक नजर आ रहा है। इस सीजन कई टीमें बहुत ही शानदार पेरफ़ॉर्मेंस दिखा रही हैं तो वहीं कुछ टीमों का अभी तक का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में टीम ने भले ही फैंस को निराश किया हो लेकिन टीम की मालकिन काव्या मारन ने एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बना लिया है।

SRH की मालकिन ने लूटा फैंस का दिल

srh

मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेला। इस मुकाबले में हैदराबाद को मिली हार से फैंस भले ही निराश हुए हो लेकिन टीम की मालकिन काव्या मारन को देख कर उनका गुस्सा ठंडा हो गया होगा। दरअसल, टीम की मालकिन काव्या अपनी टीम को चियर करने स्टेडियम में आई हुई थी। वह मैच के दौरान टीम जब मैच के सातवें ओवर में जब रोमारियो शेफर्ड ने आरआर के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट किया तो काव्या का रिएक्शन देखने लायक था।

काव्या मारन अपनी कुर्सी से उठी और मुस्कुराते हुए ताली बजाने लगी। उनके इस रिएक्शन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। टीम की हार से ज्यादा टीम की मालकिन सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रही हैं। वह एक बार पहले भी ऐसे ही अपने फैंस का दिल लूट चुके हैं। काव्य आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में भी आई थी, जिसके बाद से वह आए दिन लाइम्लाइट में नजर आती हैं।

ऐसा रहा SRH का प्रदर्शन

srh

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को बहुत बुरी तरह हराया। राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से मात दी। इस मुकाबले में हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब कुटाई हुई है। वहीं राजस्थान के गेंदबाजों ने भी हैदराबाद के बल्लेबाजों पर अपना कहर बरसाया।

राजस्थान के तेजतर्रार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने तो किसी पर भी रहम नहीं किया। उन्होंने हैदराबाद की कुल तीन विकेट अपने नाम की। अगर सनराइजर्स हैदराबाद के ओवरॉल परफ़ोर्मेंस की बात करें, तो उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। हैदराबाद को अगला मैच जीतने के लिए और अभ्यास की जरूरत है।

Tagged:

IPL 2022 SRH vs RR SRH Kaviya Maran
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर