SRH ने इन 3 खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाकर फोड़ ली अपनी किस्मत

Published - 09 May 2022, 04:52 PM

SRH Probable Playing XI vs RCB

SRH: आईपीएल 2022 के 55 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सीजन हर रोज टीमों के बीच प्लेऑफ में जाने की जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का शुरुआती प्रदर्शन बहुत खराब रहा था, लेकिन टीम ने बाद में अपनी फॉर्म खोज ली थी जिसके बाद ये लग रहा था कि हैदराबाद (SRH) प्लेऑफ में खेलते नजर आ सकती है। मगर ऑरेंज आर्मी (SRH) एक बार फिर ट्रेक से उतरती नजर आ रही है, अब टीम को बैक टू बैक हार का सामना करना पड़ रहा है।

सितारों से भरी टीम सनराइजर्स (SRH) की पूरी टीम ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है, लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी से कुछ गलतियां हो गईं, जिसका खामियाजा अब टीम को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल हैदराबाद (SRH) ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीद लिया जो टीम को बहुत महंगे साबित हो रहे हैं। अपनी इस खास रिपोर्ट के जरिए हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे खरीदना ऑरेंज आर्मी की सबसे बड़ी गलती है....

SRH के लिए ये खिलाड़ी हुए महंगे साबित, लगातार हो रहे हैं फ्लॉप

केन विलियमसन

SRH

कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। इस सीजन कीवी टीम के कप्तान ऑरेंज आर्मी को लीड करते नजर आ रहे हैं, लेकिन वह इस रोल में बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। दरअसल फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन को डेविड वॉर्नर से रिप्लेस किया था।

फ्रेंचाइजी का ये फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। जहां केन विलियमसन ने 11 मुकाबलों में 199 रन जोड़े हैं, वहीं डेविड वॉर्नर ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 9 मैचों में 357 रन बनाए हैं। इसके अलावा इन मुकाबलों के दौरान केन विलियमसन का स्ट्राइक रेट 96.14 और औसत 20 का रहा है। ऐसे में हैदराबाद के लिए बहुत ही महंगे साबित हुए ।

वाशिंगटन सुंदर

SRH

ऑरेंज आर्मी ने वाशिंगटन सुनदे को टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया था। लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ टीम को बल्कि फैंस को भी निराश किया। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने सुंदर पर 8.75 करोड़ रुपए का बड़ा दाव लगाया था, जिसके बाद वह अपनी टीम के लिए महंगे साबित हुए।

दरअसल वाशिंगटन सुंदर ने आईपीएल 2022 के 6 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से 63 रन ही निकाले। वहीं अगर उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 9.07 के इकानॉमी रेट से 4 ही विकेट अपने नाम किये। उनके खराब प्रदर्शन की वजह से टीम ने उन्हे प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया। अपने ऐसे प्रदर्शन की वजह से उन्होंने टीम के इतने बड़े दाव को भी गलत साबित कर दिया।

अब्दुल समद

SRH

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने अब्दुल समद को 4 करोड़ रुपये की कीमत देकर रिटेन किया था। अब्दुल समद को टीम में बतौर फिनिशर शामिल किया गया था। लेकिन उन्होंने वह टीम के दिए हुए मौकों को बुन नहीं पाए। वैसे तो अब्दुल ने आईपीएल 2022 के ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, लेकिन जितने भी खेले उसमें वह फ्लॉप ही हुए।

हैदराबाद ने अब्दुल को दो मैचों में खेलना का मौका दिया, जिसमें उन्होंने महज 4 रन ही बनाए। इस प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने अब्दुल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। ऐसे में ये खान गलत नहीं होगा कि अब्दुल समद को खरीदना सनराइजर्स हैदराबाद की गलती है। जोकि अब अब्दुल समद को भी काफी भारी पड़ रही है।

Tagged:

IPL 2022 SRH Washington Sundar Kene Williamson abdul samad
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.