Aiden Markram: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड (SA vs NED) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 अप्रैल को जोहान्सबर्ग में खेला गया. इस मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) का बल्लेबाजी में विराट रूप देखने को मिला. उन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए मेहमान टीम के गेंदबाजों के परखच्चे से उड़ा दिए.
Aiden Markram ने नीदरलैंड के खिलाफ खेली तूफानी पारी
साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 370 रन बनाए. जिसमें एडेन मार्कराम (Aiden Markram) विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदों में 175 रन का अहम योगदान दिया.
उनकी इस पारी में 17 चौके और 7 छक्के देखने को मिले. उनकी इस पारी के पारी के सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मैनेजमेंट ने जरूर राहत की सांस ली होगी क्योंकि इस सीरीज के Kखत्म होने के बाद सीधा मार्कराम IPL से जुड़ जाएंगे
Well played Aiden Markram - 175 in just 126 balls with 17 fours and 7 sixes. His maiden ODI century and he almost smashed a double hundred.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2023
An innings to remember for Aiden! pic.twitter.com/BfJSHv1T8O
एडेन मार्कराम ने मात्र 24 गेंदों में ठोके 110 रन
एडेन मार्कराम (Aiden Markram) तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं उन्होंने इस बाद को एक बार फिर नीदरलैंड के खिलाफ साबित कर दिया है. उन्होंने पहले 115 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे किए.
वहीं उसके बाद उन्होंने और तेजी से खेलने की कोशिश की लेकिन एडेन 126 गेंदों में 175 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उनकी पारी में दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने 24 गेंदों 110 रन बना डाले. तो आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है तो आपको बता दें कि सिर्फ 24 बॉल ऐसी खेली. जिसमें चौके-छक्कों के कुल योग से 110 रन बने.
150 by Aiden Markram in just 115 balls - crazy batting by Markram, he's unstoppable! pic.twitter.com/xIkHH1sH4g
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2023
इस सीरीज के बाद SRH की टीम से जुड़ जाएंगे
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने IPL 2023 के 16वें सीजन के लिए एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को कप्तान के रूप में नामित किया. लेकिन वह नीदरलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त है.
जिसकी वजह से राजस्थान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को कप्तान बनाया गया. लेकिन यह नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म हो गई है. जिसके अमार्कराम सीधा IPL 2023 में खेलता हुआ नजर आएंगे.
यह भी पढ़े:भारतीय बच्चों की किताब में पूछा गया बाबर आजम पर सवाल, तो सोशल मीडिया पर मचा जमकर बवाल