IPL 2023: पिछले साल 8 नंबर पर रही इस टीम का प्लेऑफ़ में जाना तय, आकाश चोपड़ा ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Published - 26 Mar 2023, 10:54 AM

IPL 2023: पिछले साल 8 नंबर पर रही इस टीम का प्लेऑफ़ में जाना तय, Aakash Chopra ने की चौंकाने वाली भवि...

IPL 2023: इंडियन प्रिमियर लीग का 16 वां सीजन 31 मार्च से शुरु हो रहा है. लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टायटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच के साथ ही लगभग 2 महीने लंबे चलने वाले इस लीग का शुभारंभ हो जाएगा. लीग के शुरु होने में लगभग 1 सप्ताह का समय बाकी है लेकिन इसी बीच मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक बड़ी भविष्याणी की है. आकाश चोपड़ा ने 2 बार IPL चैंपियन रही एक टीम को IPL 2023 में प्लेऑफ का मजबूत दावेदार बताया है.

पिछले साल निराशाजनक प्रदर्शन

Aakash chopra said SRH can reach into IPL 2023 playoffs

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) जिस टीम की बात कर रहे हैं वो टीम है सनराइजर्स हैदराबाद (SRH). बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन पिछले साल निराशाजनक रहा था और टीम अंकतालिका में 8 वें स्थान पर थी. लेकिन आकाश के मुताबिक IPL 2023 हैदराबाद (SRH) के लिए काफी अच्छा रहने वाला है और ये टीम प्लेऑफ में पहुँच सकती है.

कप्तान की होगी अहम भूमिका

Aiden Markram will play big role for SRH said Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुँचाने में कप्तान एडम मार्कराम (Aiden Markram) की काफी अहम भूमिका रहने वाली है. उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में बतौर कप्तान और खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सनराईजर्स ईस्टर्न कैप को चैंपियन बनाया था. वे IPL में भी अपनी इस सफलता को दुहरा सकते हैं. इसके साथ ही हैदराबाद के पास राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक और हेनरिक क्लासेन हैं जो तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन को भी बेहतर खेलते हैं. इसलिए हैदराबाद एक संतुलित टीम नजर आ रही है और ये प्लेऑफ में पहुँच सकती है.'

दो बार की विजेता है हैदराबाद

SRH can reach into IPL 2023 playoffs said Aakash chopra

हैदाराबाद के लिए पिछले कुछ सीजन बेशक निराशाजनक और विवादों से भरा रहा है लेकिन IPL के चैंपियन टीमों में से एक ये भी है. सबसे पहले 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में हैदराबाद ने IPL जीता था तब टीम का नाम डेक्कन चार्जेज था. 2016 डेविड वार्नर के नेतृत्व में टीम ने बैंगलोर को हराते हुए दूसरी बार IPL का खिताब जीता था.

ये भी पढे़ं- “हर हाल में हमें…”, ODI वर्ल्ड कप से पहले द्रविड़ पर नहीं लक्ष्मण पर जय शाह ने जताया भरोसा, टीम तैयार करने का दिया निर्देश

Tagged:

IPL 2023 aakash chopra Aiden Markram SRH