1 अक्टूबर से खेली जानी वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का हुआ ऐलान, PBKS से 3 बाकी टीमों से 1-1 खिलाड़ी शामिल

Published - 02 Sep 2025, 11:45 AM | Updated - 02 Sep 2025, 11:58 AM

अक्टूबर से खेली जानी वाली T20 Series 1 के लिए स्क्वॉड का हुआ ऐलान, PBKS के 3 बाकी टीमों से 1-1 खिलाड़ी शामिल

T20 Series : एशिया कप 2025 की शुरूआत 9 सितंबर से होने जा रही है. जिसमें भारत और पाकिस्तान समेत 8 टीमें आपस में खेलती हुई नजर आएगी, जबकि फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के बाद 1 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आगाज होगा.

इस सीरीज के लिए क्रिकेट बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. खास बात यह कि पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा रहे 3 खिलाड़ियों को मौका मिला तो वहीं बाकी आईपीएल टीमों से 1-1 प्लेयर्स को चुना गया है. आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल में खेलने वाले किन प्लेयर्स की किस्मत चमकी है.

T20 Series के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान

भारत और श्रीलंका अलगे साल टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी करने जा रहे हैं. जिसके शुरु होने की संभावना फरवरी में जताई जा रही है. इस बार टी20 विश्व कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले द्विपक्षीय सीरीज (T20 Series) की बाढ़ सी आ गई है. जिन्हें टी20 विश्व की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को अक्टूबर में न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है.

जहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (NZ vs AUS 2025, T20 Series) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी. उससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. मिचेल मार्श को टी20 सीरीज (T20 Series) का कप्तान चुना गया है. इस सीरीज से पहले मिचेल स्टार्क ने टी20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है जो न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का हिस्सा नहींं होंगे.

PBKS के इन 3 प्लेयर्स को स्क्वाड में मिली जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे 3 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में चुना गया है. जिसमें ग्लेन मैक्सवेल (PBKS), मिशेल ओवेन (PBKS) और जोस इंग्लिस (PBKS) का नाम शामिल है.

ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 4.20 करोड़ की कीमत पर खरीदा. यह सीरीज उनके लिए कोई खास नहीं रहा. उन्होंने 8 मैच खेले, जिनकी 6 पारियों में 8.00 की औसत से सिर्फ 68 रन बनाए. वहीं इससे पहले साल 2014, 2015, 2016-17 में पंजाब के लिए खेल चुके हैं.

जबकि इंजरी के चलते मैक्सवेल आईपीएल से बाहर हो गए थे. जिनके रिप्लेसमेंट के रूप में मिशेल ओवेन को चुना गया. उन्हें पंजाब की टीम से डेब्यू मैच खेलने का मौका मिला. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस को पहली बार साल 2025 में आईपीएल का हिस्सा बने. जिन्हें पंजाब ने 2.6 करोड़ में खरीदा था. इस दौरान जोस इंग्लिस ने 11 मैच खेले और 1 अर्धशतक की मदद से 278 रन बनाए.

बाकी IPL टीमों से 1-1 प्लेयर्स को मिला मौका

वहीं बाकी आईपीएल टीमों की बात करे तो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे मिचेल मार्श को जुना गया है. जो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कैप्टेंसी करते हुए नजप आएंगे जो साल 2022 से लेकर 2024 तक डीसी का हिस्सा रहे. वहीं आरसीबी से धाकड़ ऑल राउंडर टिम डेविड को भी चुना गया है. जबकि SRH से ट्रेविस हेड, LSG से मार्कस स्टोयनिस, और RCB का हिस्सा रहे जोश हेजलवुड को भी 14 सदस्यीय टीम (T20 Series) में चुना गया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का टी20 स्क्वॉड आया सामने

ऑस्ट्रेलिया टीम : मिचेल मार्श (कप्‍तान), शॉन एबट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वारहुईस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मिचेल ओवन, मैथ्‍यू शॉर्ट, मार्कस स्‍टोइनिस और एडम जंपा.

IND vs AUS 2025 : टी20 सीरीज (T20 Series) का शेड्यूल यहां देखे

मैच क्रमतारीखस्थलस्थानीय समय*
1st T20I1 अक्टूबर 2025Bay Oval, माउंट माउंगानुईशाम 7:15 बजे (स्थानीय समय)
2nd T20I3 अक्टूबर 2025Bay Oval, माउंट माउंगानुईशाम 7:15 बजे (स्थानीय समय)
3rd T20I4 अक्टूबर 2025Bay Oval, माउंट माउंगानुईशाम 7:15 बजे (स्थानीय समय))

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से 6 दिन पहले मुश्किल में छोड़ गया ये स्टार खिलाड़ी, टी20 क्रिकेट से रातों रात किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

Glenn Maxwell Mitchell Marsh cricket news t20 series NZ vs AUS 2025 T20 Series NZ vs ASU
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैड के बीच टी20 सीरीज 1 अक्तूबर 2025 से खेली जाएगी. इस दौरान 3 मैच खेले जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार न्यूजीलैंड में टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) सीरीज फरवरी–मार्च 2024 में खेली थी. इस दौरे में उन्होंने 2 मार्च 2024 तक कुल 3 T20I मैच खेले और सभी में जीत हासिल की.