मैच से पहले ही इस शख्स ने कर दी थी विराट की सेंचुरी की भविष्वाणी, कोहली से रखता है बेहद खास रिश्ता

author-image
Nishant Kumar
New Update
virat kohli, faf du plessis , srh ,

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने आईपीएल के 16वें सीजन में अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है. आरसीबी की टीम के लिए इस सीजन जो एक चीज निरंतरता के साथ देखने को मिली वह कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली का बल्ले से प्रदर्शन. फाफ जहां इस सीजन अब तक 700 से अधिक रन बना चुके हैं. वहीं विराट के बल्ले से भी 500 से अधिक रन निकले हैं. सनराइज हैदराबाद के जीत के बाद विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने एक दूसरे का इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू में क्या बात हुई। आइये आपको बताते हैं

फाफ डु प्लेसिस को पहले ही पता था विराट कोहली की सेंचुरी है

Virat Kohli is a bigger alpha than me…': Faf Du Plessis on being skipper at RCB | Cricket - Hindustan Times

इस शानदार जीत के बाद विराट कोहली और डु प्लेसिस ने एक-दूसरे का इंटरव्यू लिया ,जिसमें दोनों ने कई अंदरुनी बातें बताईं। इस बातचीत के दौरान फैन्स को यह भी पता चला कि आरसीबी खेमे में किसी ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि विराट कोहली इस मैच में शतक लगाएंगे। इस बात का खुलासा विराट कोहली ने वीडियो में किया है।

फाफ ने कोहली से पूछा कि मैच से पहले किसने कहा था कि आज शतक लगाऊंगा? फाफ का यह सवाल सुनकर विराट हंसने लगे और फिर उन्होंने खुलासा किया कि खुद आरसीबी के कप्तान ने ही यह बड़ी भविष्यवाणी की थी। कोहली ने कहा, "मुझे आश्चर्य है कि यह कौन था। डु प्लेसिस। हम बल्लेबाजी में जाने से ठीक पहले बात कर रहे थे। हमारी बातचीत हुई और फाफ ने कहा 'मुझे लग रहा है कि शीर्ष तीन में से कोई एक शतक बनाएगा।" 

विराट ने आगे कहा, "फिर मैंने कहा कि आप जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, अगर किसी में शतक बनाने की क्षमता है, तो वह आप हैं, तो फाफ ने कहा 'नहीं, यह आप हैं'। फाफ ने यह कहा। मैंने ईमानदारी से नहीं सोचा था।" यह इतनी जल्दी होने वाला था। लेकिन मैं इस बात से ज्यादा खुश हूं कि हमने अच्छी शुरुआत की। 172 का बोर्ड लगाया। वह साझेदारी। क्रंच गेम में हमारे लिए चीजों को अच्छी तरह से सेट करना यह शानदार था और हम इसी के लिए खेलते हैं।"

विराट कोहली ने टैटू लेकर बोली ये बात

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली ने फाफ के साथ अपनी जोड़ी पर बयान दिया और कहा," मुझे लगता है कि मेरे और फैफ के बीच इस साझेदारी की सबसे बड़ी वजह टैटू है. हमने मिलकर इस सीजन में अब तक 900 के करीब रन बनाए हैं। मुझे अभी भी वास्तव में ऐसा लग रहा था कि मैं एबी डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं।"

आपको बता दें कि विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी ने लगभग हर मैच में टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम किया है. इस सीजन में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड भी इसी जोड़ी के नाम है। फाफ और विराट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की।

Faf Du Plessis Virat Kohli SRH