6,6,6,6,6,6...., साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस ने मचाया कोहराम, महज 26 गेंदों में जड़ डाले 130 रन

Published - 08 Feb 2025, 08:01 AM

6,6,6,6,6,6..' साउथ अफ्रीका के बेबी एबी ने मचाया कोहराम, महज 26 गेंदों में जड़ डाले 130 रन
6,6,6,6,6,6..' साउथ अफ्रीका के Dewald Brevis ने मचाया कोहराम, महज 26 गेंदों में जड़ डाले 130 रन Photograph: (Google Images)

Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका के उबरते बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) महज 21 साल के हैं. लेकिन,उनकी बल्लेबाजी का स्टाइल बड़े से बड़े बल्लेबाज को हैरत में डाल सकता है. क्योंकि, तकनीकी रूप से पूरी तरह से परिपक्व है. विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी तुलना 360 बल्लेबाज एबीडिवियर्स से भी की जाती है. क्योंकि, ब्रेविस मैदान के चारों कोनों में रन बटोरने का दमखम रखते हैं. वहीं उनका यह तूफानी अंदाज सीएसए टी20 चैलेंज (CSA T20 Challenge) में देखने को मिला. उन्होंने महज 26 गेंदों में 130 रन बना दिए.

Dewald Brevis ने सीएसए टी20 चैलेंज में खेली तूफानी पारी

Dewald Brevis ने सीएसए टी20 चैलेंज में खेली तूफानी पारी
Dewald Brevis ने सीएसए टी20 चैलेंज में खेली तूफानी पारी Photograph: ( Google Image )

साउथ अफ्रीका में सीएसए टी-20 चैलेंज दक्षिण अफ्रीका में प्रीमियर ट्वेंटी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जाती है. इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका मिलता है. वहीं साल 2022 में साउथ अफ्रीका के उबरते बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) का जलवा देखने को मिला था.

वह टाइटंस की टीम का हिस्सा थे. इस मुकाबले में वह पारी की शुरुआत करने आए थे. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम नाइट के होश उड़ा दिए थे. बता दें कि डेवाल्ड ब्रेविसन ने मात्र 57 गेंदें खेली थी. जिसमें उन्होंने 284 के स्टाइक रेट से बैटिंग करते हुए 162 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और13 छक्के भी देखने को मिले. बता जें कि उन्होंने 26 गेंदों में बाउंड्री के जरिए 130 रन बटोर लिए.

Dewald Brevis
Dewald Brevis

Titans vs Knights: टाइटन्स ने नाइट्स को 41 रनों से चटाई धूल

सीएसए टी20 चैलेंज (CSA T20 Challenge) का 25वां मुकाबला टाइटन्स और नाइट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी टाइटन्स टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) 162 रनों का अहम योगदान दिया तो वहीं पारी की शुरूआत करने आए जीवेशन पिल्लै ने 52 रनों का योगदान दिया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट्स 9 विकेट के नुकसान पर 230 रन ही बना सकी और अंत में इस मुकाबले टाइटन्स ने 41 रनों से जीत लिया. वहीं इस जीत के लिए डेवाल्ड ब्रेविस रहे. जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया.

 Titans vs Knights: टाइटन्स ने नाइट्स को 41 रनों से चटाई धूल
Titans vs Knights: टाइटन्स ने नाइट्स को 41 रनों से चटाई धूल

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया से छुट्टी करने आ रहा ये खूंखार ऑलराउंडर, टैलेंट में है बिल्कुल बेन स्टोक्स जैसा

Tagged:

Dewald Brevis south africa cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.