SA vs IND: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बोलांड पार्क, पार्ल में खेला जा रहा है. सीरीज में दोनों ही टीमें इस वक्त बराबरी पर हैं. भारत ने पहला मैच 8 विकेट से जीता था जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. इस तरह सीरीज (SA vs IND) का ये आखिरी मैच निर्णायक है. जीतने वाली टीम चैंपियन होगी. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
SA vs IND: साउथ अफ्रीका करेगी गेंदबाजी, ये हुए बदलाव
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने वनडे सीरीज के आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. बात प्लेइंग XI की करें तो साउथ अफ्रीका ने पिछले मैच की विनिंग कंबिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है. जबकि भारत के कप्तान केएल राहुल 2 बड़े बदलाव के साथ उतरे हैं. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह रजत पाटीदार को प्लेइंग XI में डेब्यू दिया है. जबकि वाशिंगटन सुंदर की कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है. जबकि युजवेंद्र चहल को एक बार फिर नजरअंदाजगी का सामना करना पड़ा है.
SA vs IND: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग XI
संजू सैमसन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार.
साउथ अफ्रीका प्लेइंग XI
टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डूर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स
2018 की उपलब्धि दोहराने का है टीम के पास मौका
भारत ने साउथ अफ्रीका में 7 वनडे सीरीज (SA vs IND) खेली है. लेकिन 2018 में पहली और आखिरी बार जीत हासिल हुई थी. तब विराट कोहली की अगुआई में भारत ने 6 मैचों की वनडे सीरीज 5-1 से जीती थी. केएल राहुल के पास विराट कोहली द्वारा उपलब्धि की बराबरी करने और साउथ अफ्रीका को एक बार फिर उसी के घर में हराने का मौका है. ऐसे में क्या ये इतिहास लोकेश राहुल अपनी कप्तानी में रच पाएंगे, इस पर सभी की निगाहे होंगी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: CSK नहीं IPL 2024 में इस टीम को खिताब जिताने की एमएस धोनी ने खाई कसम, बयान सुन सदमे में चेन्नई के फैंस
ये भी पढ़ें- VIDEO: पिता राहुल द्रविड़ से भी 10 कदम आगे निकला बेटा, बर्बाद किया गेंदबाजों का करियर, सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 98 रन