IND vs SA: टॉस जीतकर अफ्रीका ने चुनी बल्लेबाजी, सुदर्शन-बर्गर को मिला डेब्यू, तो संजू की वापसी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
Published - 17 Dec 2023, 07:45 AM

Table of Contents
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. पहला मैच 17 दिसंबर को जिहांसबर्ग में खेला जा रहा है. वनडे सीरीज़ मे कप्तानी का ज़िम्मा केएल राहुल को दिया गया है. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से एडन मार्करम कप्तानी संभाल रहे हैं. मैच से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस हुआ, जिसे साउथ अफ्रीका ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
IND vs SA: टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने चुनी बल्लेबाज़ी
इस मैच में केएल राहुल के खिलाफ टॉस जीतकर एडन मार्क्रम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. वहीं बात करें भारत की तो इस पहले मुकाबले में कप्तान केएल अपनी युवा ब्रिगेड के साथ उतरे हैं. उन्होंने इस मैच में साईं सुदर्शन को डेब्यू दिया है. टी-20 सीरीज़ गवां चुकी टीम इंडिया की निगाहें वनडे सीरीज़ पर होगी, ऐसे में कप्तान केएल राहुल इस मैच को जीतकर अपने नाम करना चाहेंगे. वहीं अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम भी सीरीज़ का खाता जीत के साथ खोलना चाहेंगे. उन्होंने भी अपने खेमे में कुछ सीनियर खिलाड़ियों के अलावा युवाओं पर दांव खेला है. उन्होंने नांद्रे बर्गर को डेब्यू दिया है.
IND vs SA: टीम इंडिया की प्लेइंगल इलेवन
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
रीजा हेंडरिक्स, टोनी डी जॉर्जी, रासी वान डेर डुसैं, एडन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, आंदिले फेहलुक्चायो, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, नांद्रे बर्गर, वियान मुल्डर.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: कोहली का करियर खाने आया खुद उन्ही का भाई, दुश्मनी में बदलेगा अब दोनों का भाई जैसा रिश्ता