AUSW vs SAW: भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का टूटा टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का सपना, अफ्रीका ने सेमीफाइनल में रौंदकर किया बाहर

आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका (AUSW vs SAW) ने फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुई भिड़ने में प्रोटियाज़ टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्दा रहा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
AUSW vs SAW

आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका (AUSW vs SAW) ने फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुई भिड़ने में प्रोटियाज़ टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्दा रहा, जिसके चलते उन्होंने आठ विकेट से विजयी परचम फहराया।

दूसरी ओर, भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया का भी चैंपियन बनने का सुपना चकनाचूर हो गया। ग्रुप स्टेज में धमाल मचाने के बाद कंगारू टीम ने नॉकआउट राउंड में जगह बनाई थी। लेकिन सेमीफाइनल में करारी हार का सामना करके उन्होंने सबको चौंका दिया।

AUSW vs SAW: ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन बनने का सपना हुआ चकनाचूर 

_ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन बनने का सपना हुआ चकनाचूर

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम उनकी पुरुष टीम की तरह ही खूंखार है। आईसीसी टूर्नामेंट में कंगारू महिला टीम की भी बादशाहत देखने को मिली है। हालांकि, 19 अक्टूबर को कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियन टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटवा लिया है।

महिला टी-20 विश्व कप के 15 साल के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल नहीं खेलेगी। भारत की तरह एलिसा हेली की कप्तानी वाली टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनने का सपना टूट गया है। 

फाइनल से बाहर हुई कंगारू टीम

फाइनल से बाहर हुई कंगारू टीम

हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत नॉकआउट मैच से बाहर हो गया। इन दोनों टीमों के खिलाफ टीम इंडिया ने क्रमशः 58 रन और 9 विकेट से शिकस्त का मुंह देखा। वहीं, बात की जाए AUSW vs SAW मैच की तो टॉस जीतकर लॉरा वुलफ़ार्ट ने पहले बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया को न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन लगाए। इस दौरान बेथ मूनी के बल्ले से 42 गेंदों में 44 रन निकले।

इस दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज ने मचाया धमाल 

इस दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज ने मचाया धमाल 

तालिया मैकग्रा, एलिस पैरी और फ़ीबी लिचफ़ील्ड ने क्रमशः 27 रन, 31 रन और 16 रन का योगदान दिया। ग्रेस हैरिस 3 रन और जॉर्जिया वेहयरम 5 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुलफ़ार्ट ने 42 रन की तूफ़ानी पारी खेल टीम की जीत की नींव रखी। अंत में अन्नेका बोश ने 74 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल मैच प्रोटियाज़ टीम के नाम लिखा दिया। इन दोनों की इस पारी के बूते अफ्रीका ने 17.2 ओवर में 135 रन जड़कर आठ विकेट से मुकाबला जीता और फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant की तरह ऑस्ट्रेलिया का बुरा सपना बन सकता है ये बल्लेबाज, लेकिन अजीत अगरकर नहीं दे रहे भाव

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की तरह मौके बर्बाद कर रहा है ये बल्लेबाज, नहीं सुधारी गलती तो जल्द होगा Team India से पत्ता साफ

 

AUS vs SA Tahlia Mcgrath T20 Women's World Cup