क्रिकेट की दुनिया में फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग की धूम है. दुनियाभर के टॉप क्रिकेट खिलाड़ी भारत में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. इसी बीच साउथ अफ्रीका की एक सीनियर क्रिकेटर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस क्रिकेटर द्वारा लिए अचनाक संन्यास के फैसले ले साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड भी हैरान है. आईए बताते हैं कि 16 साल तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली किस खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की है.
शबनीम इस्माइल ने की संन्यास की घोषणा
महिला क्रिकेट में सर्वाधिक तेज गेंदबाजों में शुमार की जाने वाली साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. शबनीम इस्माइल ने सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है.
उन्होंने अपने बयान में कहा कि, ‘16 साल के लंबे करियर के बाद अब अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरु करना चाहती हूँ और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रही हूँ. आगे मैं अपनी जिंदगी अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हुए गुजारना चाहती हूँ. मैं अपने माता-पिता और भाई-बहनो के साथ समय गुजारना चाहती हूं.
2007 में किया था डेब्यू
34 साल की शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने 2007 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. शबनीम ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था. वे हाल ही में भारत में शुरु हुए वीमेन प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा थीं.
शबनीम इस्माइल का करियर
2007 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने 1 टेस्ट, 127 वनडे और 113 टी 20 मैच खेले. टेस्ट में उनके नाम 3, वनडे में 191 और टी 20 में 123 विकेट दर्ज हैं. वनडे और टी 20 में वे 2-2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं.
ये भी पढे़ं- VIDEO: तिलक वर्मा ने अर्शदीप के खिलाफ 102 मीटर का छक्का जड़ दिलाई मुंबई को जीत, MI ने मनाया जश्न तो प्रीती ज़िंटा के चेहरे पर पसरा मातम