South Africa की वर्ल्डकप 2023 में हो सकती है 'नो-एंट्री', खुद अपने पैर पर मार बैठे हैं कुल्हाड़ी

author-image
Mohit Kumar
New Update
South Africa Cricket Team

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) क्रिकेट टीम का आईसीसी विश्वकप में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। विश्व क्रिकेट की सबसे धाकड़ टीम होने के बावजूद इस टीम ने एक भी बार खिताब हासिल नहीं किया है। इसी बीच खबर है कि अगले साल भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका को आसानी से एंट्री मिलना मुश्किल है। जिसका सबसे कारण ये टीम खुद बन गई है। आखिर क्या है सारा मामला आइए आपको बताते हैं।

विश्वकप 2023 में South Africa की एंट्री पर सवाल

IND vs SA: South Africa Team Clear Covid-19 Tests, Focus Remains On Spinners Ahead Of India T20Is

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका (South Africa) टीम विश्वकप 2023 में शामिल होने की रेस से बाहर हो सकती है। इसकी वजह ये है कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल जनवरी में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है। ऐसे में आईसीसी विश्वकप 2023 सुपर लीग के इस सीरीज के अंक सीधे तौर पर ऑस्ट्रेलिया को मिल जाएंगे।

वनडे सीरीज रद्द होने की वजह से 30 प्वाइंट ऑस्ट्रेलिया को मिलेंगे आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग सीरीज के लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल का ऐलान किया है जिसमें साउथ अफ्रीकी (South Africa) टीम 11वें नंबर पर है। अगर प्रोटियाज टीम को ये अंक नहीं मिलते हैं तो उन्हें क्वालीयर खेलकर अपनी विश्वकप में जगह बनानी होगी।

इस वजह से रद्द की South Africa ने सीरीज

ICC T20 World Cup 2021: Strengths and weaknesses of South African team

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज रद्द करने की वजह पर गौर करें तो जनवरी में दक्षिण अफ्रीका बोर्ड अपने देश में होने वाली नई टी20 का आयोजन करा रहा है। ऐसे में बोर्ड चाहता है कि उनके सभी खिलाड़ी इस नई टी-20 लीग के लिए उपलब्ध हो।

ऐसे में अफ्रीकी (South Africa) बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया से इस सीरीज को रीशेड्यूल करने की अपील की थी। लेकिन शेड्यूल पूरी तरह से पैक होने के चलते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड फिलहाल ऐसा करने में असमर्थ है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने इस वनडे सीरीज को बिजी शेड्यूल होने की वजह से रद्द करने का फैसला कर दिया है।

आईसीसी विश्वकप में अबतक South Africa का सफर

South Africa tour game to be played at Palam ground in Delhi | Cricket Country

1992 विश्व कप (पदार्पण) - सेमी-फ़ाइनल से बाहर
1996 विश्वकप - क्वार्टर फाइनल से बाहर
1999 विश्वकप - सेमी-फाइनल से बाहर
2003 विश्वकप - ग्रुप स्टेज से बाहर
2007 विश्वकप - सेमी-फाइनल से बाहर
2011 विश्वकप - क्वार्टर फाइनल से बाहर
2015 विश्वकप - सेमी-फाइनल से बाहर
2019 विश्वकप - ग्रुप स्टेज से बाहर

SOUTH AFRICA south africa cricket team ICC World Cup 2023