South Africa को मिला दमदार बल्लेबाज, पहली ही इंटरनेशनल पारी में तोड़ा एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड

Published - 28 Jul 2022, 07:20 AM

South Africa Cricket Team

इंग्लैंड ने आखिरी तीन ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बुधवार, 27 जुलाई को डेविड मिलर की दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पर 41 रन से जीत दर्ज की। टीम भले ही ये मुकाबला हार गई हो, लेकिन इस मैच की वजह से अफ्रीकी टीम ने अपना फ्यूचर सुपरस्टार जीत लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने तूफानी पारी खेली और 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने डी कॉक-एबी जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

South Africa को मिला अपना धाकड़ बल्लेबाज

Tristan Stubbs

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। जवाब में दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। लेकिन एक समय ट्रिस्टन स्टब्स की पारी ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की जीत की उम्मीदें जगा दी थीं।

उन्होंने टीम (South Africa) के लिए ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इस पारी के दम पर ट्रिस्टन ने अपने करियर की पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में अफ्रीकी स्टार क्विंटन डी कॉक और अनुभवी एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्टब्स टी20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका के लिए 19 गेंदों में अर्धशतक बनाने वाले सबसे तेज और सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

मोईन अली बने इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Moeen Ali was adjudged Player of the Match for Best Performance

स्टब्स ने अपना ये अर्धशतक 21 साल और 347 दिन की उम्र में पूरा किया। जबकि क्विंटन डी कॉक और एबी डिविलियर्स ने ये कारनामा क्रमश: 23 साल 92 दिन और 23 साल 279 दिन की उम्र में किया था। ट्रिस्टन स्टब्स ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 8 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 28 गेंदों में 72 रन बनाए।

स्टब्स के अलावा मोईन भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने टीम के लिए महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। हालांकि स्टब्स की यह पारी भी अफ्रीका को जीत नहीं दिला पाई। अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी।

Tagged:

South Africa cricket board Tristan Stubbs
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.