SA vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. जहां दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इस श्रृंखला का आगाज 10 दिसंबर से टी20 के साथ होगा. इसके बाद 17 दिसंबर से वनडे और 26 से टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा. 17 दिसंबर से होने वाली वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए बेहद खास होगी. इस दौरान भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम ग्रीन के बजाय अलग जर्सी पहनकर उतरेगी. क्या है इसके पीछे की खास वजह आइये जानते हैं.
SA vs IND: पहले वनडे में इस कलर की जर्सी में खेलने उतरेगी दक्षिण अफ्रीका
दरअसल, भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) गुलाबी जर्सी पहनकर खेलेगी. जानकारी के लिए बता दें कि हर साल घरेलू सीजन शुरू करने की परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार टेम्बा बाउमा एंड कंपनी स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए गुलाबी रंग में नजर आएंगी . आपको बता दें कि सिर्फ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ही नहीं. वाल्कि दर्शक भी गुलाबी रंग के कपड़े पहनेंगे. इस गेम में जुटाया गया पैसा ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट को दिया जाएगा .
India Vs South Africa 1st ODI on 17th December will be a Pink ODI. pic.twitter.com/j6VUcllik4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 22, 2023
एबी डिविलियर्स के नाम गुलाबी जर्सी में सबसे तेज शतक
मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला वनडे मैच साल 2011 में गुलाबी जर्सी में खेला था. गुलाबी जर्सी पहनने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कोई मैच नहीं हारा है. वे सिर्फ एक बार पाकिस्तान से हारे हैं. गुलाबी जर्सी में पांच एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनमें से प्रत्येक खेल में 340 से अधिक का स्कोर बनाया है. जानकारी के लिए बता दें कि गुलाबी जर्सी पहने एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 31 गेंदों में वनडे का सबसे तेज शतक जड़ा था. 2013 में पिंक वनडे में एक बार भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND)से हुआ था. उस वक्त प्रोटियाज टीम के लिए अपनी पहली सीरीज खेल रहे क्विंटन डी कॉक ने शतक जड़ा था.
दक्षिण अफ्रीका ने गुलाबी जर्सी में बनाया है सबसे बड़ा स्कोर
ऐसे में संभावना है कि इस बार भी उसे इस जर्सी में हार नहीं मिलेगी. अगर ऐसा हुआ तो दक्षिण अफ्रीका और भारत(SA vs IND) के बीच एक कड़ी नजर आएगी. पिंक वनडे में सर्वाधिक स्कोर 439/2 है जो दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. आमतौर पर, पिंक वनडे हमेशा जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाता है. इस बार भी दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत वनडे जॉबबर्ग में खेला जाएगा.