इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जैसे ही चौके-छक्के पड़ते हैं, स्टेडियम में माहौल बेहद खुशनुमा हो जाता है। प्लेयर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए फैंस तालियां बजाते है्ं, तो चीयर लीडर्स डांस करती हैं। इस पोस्ट में हम आपको एक चीयरलीडर के बारे में बताने वाले हैं, जोकि एक दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी की बहन हैं। उन्होंने काफी समय तक एक चीयरलीडर के तौर पर काम किया है। आईपीएल में वो भाई के आउट होने के बाद भी अपने प्रोफेशन के प्रति पूरी ईमानदार रहते हुए डांस करती दिखाई दी थीं। कौन हैं ये चीयरलीडर? किस खिलाड़ी की हैं बहन? जानिए...
IPL में इस खिलाड़ी की बहन ने किया चीयरलीडर का काम
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/03/uupHNxybhyoSlyF41DFn.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर टीम की चीयरलीडर अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर उतरती है। लेकिन शायद ही आपको बता होगा कि साउथ अफ्रीका दिग्गज खिलाड़ी रहे जैक कैलिस की बहन ने भी चीयरलीडर के तौर पर काफी समय तक काम किया है। जैक कैलिस की बहन की कहानी काफी चिलचस्प है। जब क्रिकेटर की बहन की कहानी सभी के सामने आई, तो लोग हैरान रह गए। हालांकि, मौजूदा समय में वो फिजियोथेरेपिस्ट हैं। उन्हें बचपन से ही डांस का शौक था। जिसके चलते उन्होंने चीयरलीडर बनने की ठानी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिस मौजूदा समय में लंदन में रहती हैं और अब एक बेटी की मां हैं।
IPL में जैक कैलिस ने किया बहन का सपोर्ट
जैक कैलिस की बहन ने चीयरलीडर का काम किया है। इसको लेकर खिलाड़ी ने हमेशा अपनी बहन का सपोर्ट किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि
बहन जेनिन को बचपन से ही डांस करने का शौक था। मुझे उस पर गर्व है। परिवार के लोग भी उसके काम से गौरवान्वित, लेकिन मैं अब ध्यान रखूंगा कि अगर वो मेरे विरोधी टीम की चीयरलीडर्स हुईं तो मैं सावधानी से खेलूंगा।
बता दें, साल 2009 में जब भारत में लोकसभा चुनाव थे, तब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया था। इसी साल जेनिन सीएसके की चीयरलीडर थीं। फिर जब सीएसके के खिलाफ जैक कैलिस आउट हुए, तो उनकी बहन जेनिन ने उनके विकेट पर चीययरलीडर होने के नाते डांस किया था।
IPL में अपनी बहन के काम को सपोर्ट करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं जैक कैलिस
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/03/SoL3duTOlzltBHKfEfJW.jpg)
जैक कैलिस ने अपनी बहन का चीयरलीडर के तौर पर काम करने की पूरा सपोर्ट करके फैंस का दिल जीता, तो खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के लिए शानदार क्रिकेट भी खेला है। खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25534 रन बनाने के साथ ही 577 विकेट भी हासिल किए हैं। वो दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 20,000 से ज्यादा रन बनाए हैं और साथ ही 500 से ज्यादा विकेट भी अपने नाम किए हैं। लिए हैं। जैक आईपीएल (IPL) में तीन साल केकेआर और चार साल आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली का अरशन ने लिया विकेट, तो बॉलीवुड एक्टर को होना पड़ा ट्रोल, RCB फैंस ने भर भरकर दी गाली