साउथ अफ्रीका और भारत (South Africa vs India) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज पर शानदार जीत कर चुकी मेजबान टीम की नजर 3-0 से क्लीन स्वीप करने पर टिकी हुई है. अभी तक इस श्रृंखला में टीम इंडिया खाता तक नहीं खोल सकी है. वहीं तेम्बा बावूमा की नेतृत्व वाली टीम लगातार 2 मैच पर जीत दर्ज कर चुकी है. ऐसे में टीम का मनोबल पहले से कहीं और भी ज्यादा बढ़ा हुआ है. दूसरा मैच 23 जवनरी को न्यूलैंड्स के केपटाउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह इस दौरे और सीरीज का अंतिम मुकाबला है. जिस पर टीम इंडिया जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी. लेकिन, अभी तक जिस तरह का साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम का प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए यह कहा जाल सकता है कि मेजबान का पलड़ा भारी है. इसलिए भारतीय टीम का आखिरी मैच में जीतना इतना आसान नहीं होने वाला है. इस आर्टिकल के जरिए एक नजर डालते हैं उन 11 खिलाड़ियों पर जिसके साथ मेजबान टीम भारत के खिलाफ आखिरी वनडे में मैदान पर नजर आ सकती है.
1. क्विंटन डी कॉक
सलामी बल्लेबाज के तौर पर आखिरी मैच में बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का उतरना तय है. क्योंकि इस वक्त वो भारत के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों को अपने बल्ले से जवाब देते हुए घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. सीरीज के महत्वपूर्ण मैच में डी कॉक ने 78 रन की लाजवाब पारी से सभी को प्रभावित कर दिया था. इसलिए आखिरी मैच में भी उनका खेलना तय है.
2. जानेमन मलान
दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर अभी तक दोनों मुकाबलों में जानेमन मलान (Janneman Malan) ने डी कॉक का साथ दिया है. पहले मैच में भले ही मलान आउट ऑफ फॉर्म में दिखे थे लेकिन, दूसरे मैच में उन्होंने लाजवाब वापसी से सभी को हैरान कर दिया था. साउथ अफ्रीका (South Africa) की ओर से उन्होंने 91 रन की जबरदस्त पारी से सभी का ध्यान खींच लिया था. हालांकि शतक के करीब पहुंचने के बाद भले ही मलान चूक गए. लेकिन, सीरीज पर जीत दिलाने में उनकी बड़ी भूमिका रही. इसलिए आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन में मैनेजमेंट उन्हें पर भरोसा जताना चाहेगी.
3. तेम्बा बावूमा
तीसरे नंबर पर कप्तान तेम्बा बावूमा (Temba Bavuma) की जगह फिक्स है. अभी तक उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी से भी दिग्गजों को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. पहले मैच में शतकीय (110) पारी खेलने वाले बावूमा भले ही दूसरे मैच में 35 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन, सलामी बल्लेबाजों ने जीत नींव पहले ही अपनी शानदार शतकीय साझेदारी से रख दी थी.
4. एडन मारक्रम
चौथे नंबर पर एडन मारक्रम (Aiden Markram) को एक बार फिर से मैनेजमेंट अपना मनोबल और मजबूत करने के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह देगी. शुरूआत वनडे मैच में मारक्रम बल्ले से फेल रहे थे. इससे पहले टेस्ट फॉर्मेट में भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. लेकिन, दूसरे वनडे मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में वापसी करते हुए न सिर्फ 37 रन की लाजवाब पारी खेली बल्कि साउथ अफ्रीका (South Africa) को सीरीज पर जीत भी दिलाई.
5. रासी वान डेर दुसें
5वें नंबर पर मध्यक्रम में रासा वान डेर दुसें (Rassie van der Dussen) का अहम रोल रहा है उन्होंने अभी तक अपने बल्ले से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. वो चाहे टेस्ट जैसे लंबे फॉर्मेट में रहा हो या फिर एकदिवसीय प्रारूप में उन्होंने करिश्माई बल्लेबाजी की है. पहले मैच में नाबाद शतक (129) जड़ने वाले रासी ने दूसरे मैच में 37 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को सीरीज पर जीत हासिल कराई थी. इसलिए आखिरी मैच में उन्हें अंतिम ग्यारह में खेलते हुए देखा जा सकता है.
6. डेविड मिलर
छठे नंबर पर बिना कोई बदलाव किए साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम डेविड मिलर (David Miller) के साथ ही जाना चाहेगी. शुरूआती 2 वनडे मैच में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है.पहले वनडे में टीम जीत के करीब थी जब उनकी बल्लेबाजी आई और दूसरे मैच में उसकी नौबत ही नहीं पड़ी. इसलिए मिलर को मैनेजमेंट आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन में भी उतारेगी.
7. एंडिले फेलिकवेओ
7वें नंबर पर एक बार फिर से मेजबान टीम एंडिले फेलिकवेओ (Andile Phehlukwayo) को उतार सकती है. अभी तक उन्होंने उम्मीद के मुताबिक लगभग अच्छा प्रदर्शन किया है. लवडे में एंडिले को काफी अच्छा खासा अनुभव रहा है. उन्हें शुरूआत दो मैचों में अब तक मौका मिला है और दोनों ही मैच में उन्होंने लगभग शानदार परफॉर्म किया है. पहले मुकाबले में उन्हें 2 सफलताएं हासिल हुई थीं. वहीं दूसरे मैच में उन्हें एक कामयाबी मिली थी. ऐसे में आखिरी मैच में उनका भी प्लेइंग इलेवन में खेलना तय कहा जा सकता है.
8. केशव महाराज
स्पिनर के तौर पर साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम को ओर से केशव महाराज (Keshav Maharaj) का खेलना तय माना जा सकता है. क्योंकि अभी तक के दोनों वनडे मैचों में उन्होंने जरूरत पर टीम के लिए अहम विकेट चटकाए हैं. उनका प्रदर्शन ओवरऑल भारत के खिलाफ अब तक काफी शानदार रहा है. इसलिए यह कहा जा सकता है कि केशव महाराज का आखिरी मैच में खेलना तय है.
9. मार्को जेन्सन
वनडे सीरीज के अंतिम मैच में मगाला की जगह एक बार फिर से युवा तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन (Marco Jansen) की वापसी हो सकती है. जिनका केपटाउन में शानदार प्रदर्शन रहा है. टेस्ट प्रारूप में उन्होंने इस सरजमीं पर अपनी धारदार गेंदबाजी से हर किसी को चौंका दिया था. हालांकि पहले वनडे में उन्हें कुछ खास सफलताएं नहीं मिली थीं. लेकिन, केपटाउन पिच की उछाल को देखते हुए उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है.
10. लुंगी एनगिडी
तेज गेंदबाज के तौर पर अंतिम मैच में 10वें नंबर पर लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) का खेलना तय है. शुरूआती दोनों मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल किया गया था और दोनों ही मैच में उन्हें अपनी गेंद की धार से भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है. उनकी यह प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है. इसलिए आखिरी मैच में भी लुंगी एनगिडी को मैनजमेंट साउथ अफ्रीका (South Africa) की ओर से उतार सकती है.
11. तबरेज शम्सी
दुनिया के नंबर- 1 स्पिन गेंदबाजों में गिने जाने वाले तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) की प्रतिभा से भला कौन अनजान है. हालांकि कुछ समय से वो उम्मीद के मुताबिक ज्यादा विकेट हासिल नहीं कर सके हैं. लेकिन, उनका प्रदर्शन लगभग काफी अच्छा रहा है. पहले वनडे में उन्होंने 2 बड़े विकेट चटकाए थे. वहीं दूसरे मैच में उन्हें सिर्फ 1 सफलता हासिल हुई था. हालांकि उम्मीद है कि आखिरी मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा.