Team India
Prev1 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (Team India vs South Africa) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. इस श्रृंखला में भारतीय टीम की शुरूआत हार के साथ हुई है. टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब भारत को पहले वनडे मुकाबले में भी हार झेलनी पड़ी है. वहीं मेजबान टीम ने पहला वनडे मैच अपने नाम करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है तो वहीं जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया की शुरूआत हार के साथ हुई है. इससे जोहान्सबर्ग में भी उनकी कप्तानी में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

फिलहाल दूसरे वनडे मुकाबले में जहा भारतीय टीम खाता खोलने के इरादे से उतरेगी तो वहीं मेजबान टीम सरीज पर कब्जा करने की योजना से उतरेगी. दोनों ही टीमें दूसरे मुकाबले में एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती हुई नजर आएंगी. भारत की कोशिश होगी वो टेस्ट सीरीज के हार का बदला वनडे सीरीज जीतकर ले. लेकिन, इसके लिए भारत को एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा. इस आर्टिकल के जरिए हम बात करेंगे दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन की जिसके साथ टीम इंडिया (Team India) उतर सककती है.

1. के. एल राहुल

kl rahul

पहले वनडे मैच में कप्तानी के तौर पर उतरे कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला फ्लॉप रहा. उनसे भारत एक बेहतरीन शुरूआत की उम्मीद थी लेकिन, उन्होंने उस पर पानी फेर दिया. अपने करियर के पहले वनडे मैच में बतौर कप्कान उतरे केएल राहुल को न सिर्फ हार झेलनी पड़ी बल्कि सीरीज पर भी भारत को 0-1 से पीछे हो गया है. पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लोके राहुल सिर्फ 12 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे थे. हालांकि दूसरे मैच में भी केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे. ऐसे में उम्मीद होगी कि वो एक बड़ी पारी खेलेंगे.

Prev1 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse