भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा के केंद्र में बने रहते हैं. अपने दम पर टीम इंडिया को कई यादगार मैच जीताने वाला ये खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से क्रिकेट ऑफ डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं. गौरतलब है कि सौरव गांगुली अब अपनी सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरव की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है.
मिलेगा Z कैटेगरी का प्रोटेक्शन
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सुरक्षा में इज़ाफा करने का फैसला किया है. उनकी सुरक्षी को मद्देनज़र रखते हुए सरकार ने उन्हें कड़ी सुरक्षा देने का निर्णय लिया है. हालांकि इसके पीछे की क्या वजह है अभी तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन सौरव अक्सर राजनीतिक गलियारों मे भी जमकर सुर्खियां बिखेरते हैं. शायद उनकी सुरक्षा में चूक ना हो इसलिए सरकार ने सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला किया है.
बीजेपी कर चुकी है ऑफर
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी कई बार सौरव गांगुली को अपनी पार्टी में आने की पेशकश कर चुकी है. लेकिन सौरव गांगुली सियासी मैदान में नहीं उतरना चाहते हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले ऐसा कयास लगाया जा चुका है कि वह राजनीति की दुनिया में कदम रख सकते हैं लेकिन उन्होंने इस कयास पर पानी फेर दिया था. एक बार फिर अब उनकी राजनीति में आने की चर्चा तेज़ हो गई है.
दिल्ली कर रही है निराशजनक प्रदर्शन
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स उनकी निगरानी में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. टीम ने शुरुआत के 5 मुकाबले को लगातार गवांया था. डेविड़ वॉर्नर. अक्षर पटेल, जैसे सितारो से सजी ये टीम प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. फिलहाल फैंस को आईपीएल 2023 की टॉप 4 टीमों का इंतेज़ार रहेगा. वहीं सौरव गांगुली की राजनीति में आने की चर्चा तेज़ हो गई है. सोशल मीडिया पर उनकी राजनीति में प्रवेश करने की चर्चा एक बार फिर से तेज़ हो गई है.