हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, रोहित शर्मा की कप्तानी पर दे डाला सनसनीखेज बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
sourav ganguly support hardik pandyas in ipl 2024 and gave big statement on rohit sharma captaincy

Hardik Pandya: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने पर अपनी राय साझा की. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने और पांड्या के खिलाफ मैदान पर फैंस की हूटिंग पर उन्होंने खुलकर बात की. सौरव गांगुली मात्र ऐसे दिग्गज हैं जो मुंबई इंडियंस के नए कप्तान के सपोर्ट में इस तरह अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Sourav Ganguly ने हार्दिक पांड्या का किया बचाव

  • मुंबई इंडियंस ने IPL  2024 के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नया कप्तान नियुक्त कर दिया था. लेकिन, पांड्या अभी तक खेले गए मुकाबले में फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. मुंबई ने पांड्या की कप्तानी में 3 मैच खेले हैं.
  • इन तीमों मैचों में MI को हार का सामना मुंह देखना पड़ा है. मुंबई अपना चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी.
  • इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का बयान दिया है. जिसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या का खुलकर समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए कहा,

''मुझे नहीं लगता कि उन्हें हार्दिक पंड्या की आलोचना करनी चाहिए. फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है. खेल में ऐसा ही होता है जब आप देश या राज्य की कप्तानी करते हैं. अगर हम रोहित शर्मा को देखें, तो एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में फ्रेंचाइजी और भारत के लिए उनका प्रदर्शन एक अलग स्तर पर रहा है कैप्टन के रूप में नियुक्त किया गया.''

Hardik Pandya को करना पड़ रहा है फैंस के गुस्से का सामना

  • रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद उनके फैंस काफी नाराज है. वह हार्दिक पांड्या को कप्तान नहीं देखना चाहते हैं.
  • यहीं वजह से कि पांड्या को मैदान पर ट्रोलिंग से लेकर मुंबई की पारी के दौरान फैंस के भद्दे नारों का सामना करना पड़ता है. इससे जुड़ी सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ चुकी है.
  • जिसमें रोहित शर्मा और हार्दिक के फैंस आपसे में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन, सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पांड्या का समर्थन किया है.
  • उनका कहना है कि वो खुद कप्तान नहीं बने हैं उन्हें फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाया है. इस बात को क्रिकेट प्रेमियों को स्वीकार करना चाहिए.

रविवार को दिल्ली-मुंबई होगी आमने-सामने

  • आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच होगा. यह मैच 8 अप्रैल को को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
    दोनों टीमों का आईपीएल में कुल 33 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें मुंबई की टीम ने 18 मैच जीते है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने 15 मैच जीते और 18 मैच हार का मुंह देखना पड़ा.

यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 5 ओपनर के साथ जाएगी टीम इंडिया, हर हाल में अजीत अगरकर मौका देने को हुए तैयार!

Sourav Ganguly indian cricket team hardik pandya Mumbai Indians IPL 2024