वर्ल्ड कप में विराट कोहली को नहीं देखना चाहते सौरव गांगुली, इन 8 खिलाड़ियों की जगह बताई पक्की, रोहित शर्मा पर दिया बड़ा बयान 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sourav Ganguly selected 8 players for the World Cup, dropped Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान उन खिलाड़ियों का नाम लिए जो भारत को वर्ल्ड कप 2023 का खिताब दिला सकते हैं। उन्होंने आठ खिलाड़ियों के नाम का लिया। लेकिन उन्होंने विराट कोहली का एक बार भी उल्लेख नहीं किया। जिसके बाद कहा जा रहा है कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पूर्व कप्तान को वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलते हुए नजर देखना चाहते हैं।

Sourav Ganguly नहीं चाहतें विराट कोहली को विश्वकप खेलते हुए देखना!

Virat kohli

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि मौजूदा भारतीय टीम वो टीम है, जो भारत को विश्वकप का खिताब दिला सकती है। साथ ही उन्होंने आठ धाकड़ खिलाड़ियों के नाम भी लिए। लेकिन उन्होंने विराट कोहली को मेंशन नहीं किया। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि वह को वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलते हुए नजर देखना चाहते हैं। पूर्व अध्यक्ष ने TV TODAY NETWORK से बात करते हुए कहा,

” यह वो टीम है जो वर्ल्ड कप जीत सकती है। इस टीम के पास रोहित शर्मा जैसा कप्तान है, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और भी कई खिलाड़ी हैं जो टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: इंग्लैंड में भी कोहली से दुश्मनी नहीं भूले सौरव गांगुली, अपने घमंड की वजह से विराट को किया इग्नोर, वीडियो वायरल

Sourav Ganguly ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा

Sourav Ganguly

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कुछ दिन पहले विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि विराट कोहली खुद ही कप्तान नहीं रहना चाहते थे। सौरव गांगुली ने बताया,

‘‘कप्तान चुनना सेलेक्टर्स का काम होता है, लेकिन सोशल मीडिया इस मुद्दे पर बहुत सनसनी फैला देता है। विराट कोहली खुद टेस्ट की कप्तानी नहीं करना चाहते थे। अगर कोई मुझसे पूछे कि टीम इंडिया का कप्तान और कोच कौन होना चाहिए तो रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इस समय सबसे बेस्ट हैं। मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी पर बहुत भरोसा था। IPL जीतना वर्ल्ड कप जीतने से भी मुश्किल काम है और पांच बार IPL चैंपियन बनना कोई छोटी बात नहीं है। मुझे लगता है रोहित शर्मा अभी भी कप्तान के तौर पर बेहतरीन विकल्प हैं।” 

गौरतलब यह है कि विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच के रिश्ते कुछ खास नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों के दरमियान कई बार टकराव देखने को मिली है। वहीं, आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में सौरव गांगुली और विराट कोहली बड़े गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से मिलते हुए नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli पर बुरी तरह भड़क गए Sourav Ganguly, इस मामले में भेजने वाले थे कारण बताओ नोटिस, हुआ बड़ा खुलासा

Sourav Ganguly Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team World Cup 2023