एशिया कप 2023 में किस नंबर पर खेलें विराट कोहली, अब सौरव गांगुली ने दिया सुझाव, मान ली बात तो बनेंगे जमकर रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sourav Ganguly said that Virat Kohli should play at number-3 in Asia Cup 2023

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा से अपनी बल्लेबाजी के लिए क्रिकेट की दुनिया में मशहूर रही है. मौजूदा दौर में भी टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं इसके बावजूद प्लेइंग XI में चौथे नंबर पर  एशिया कप और फिर विश्व कप में बल्लेबाजी के लिए कौन आएगा इसको लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. कई बार इस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम भी चर्चा में आया है. अब इस मुद्दे पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

इस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे विराट

Virat Kohli Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के नंबर पर 4 बल्लेबाजी करने की चर्चाओं के बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है, 'विराट कोहली नंबर तीन के स्थान पर दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. अपने करियर की शुरुआत से ही वनडे और टी 20 में उन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाजी की है इसलिए उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव का कोई सवाल नहीं उठता है. वे नंबर पर तीन पर ही बल्लेबाजी करेंगे.' 

चार नंबर के लिए कई विकल्प

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि, 'मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकता है. हमारे पास के एल राहुल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं जो इन क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसलिए टीम इंडिया के लिए ये बल्लेबाजी क्रम परेशानी का सबब नहीं होना चाहिए.' 

रोहित शर्मा का बयान

Rohit Sharma Rohit Sharma

एशिया कप 2023 के लिए जब टीम की घोषणा हुई थी उसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने चौथे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा इस सवाल पर कहा था. चौथा नंबर कोई ऐसा क्रम नहीं है जिसपर बल्लेबाजी के लिए कोई विशेषज्ञता चाहिए. कोई भी बल्लेबाज इस क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता है. हां हम इसके लिए ओपनिंग या फिर नंबर तीन या फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों को नहीं भेजेंगे. रोहित का ये बयान सौरव गांगुली के बयान के समान है.

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2023 से पहले रवींद्र जडेजा ने बदला अपना लुक, अब नए तेवर में फैंस के बीच आएंगे नजर

Sourav Ganguly Virat Kohli team india asia cup 2023