Sourav Ganguly: हमेशा टीम इंडिया की विशाल बल्लेबाजी की बात की जाती है. लेकिन, पिछले 2-3 सालों में दुनिया भर के लोगों का भारतीय टीम के प्रति नजरिया बदला है. क्योंकि, भारत के बाद ऐसे शानदार गेंदबाज है जो अपने दम पर मैच जीताने का माद्दा रखते हैं. एशिया कप 2024 में सिराज विकेट लेकर बता दिया कि आने वाला भविष्य उनका है.
वहीं वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी की बॉलिंग का कहर देखने को मिला था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए. इसका जसप्रीत बुमराह ने टी20 विश्व कप 2024 में भारत को वहां विश्व विजेता बनाया जहां से टीम इंडिया मैच हार चुकी थी. वहीं अब भारत को ऐसा ही एक ओर स्टार गेंदबाज मिलने जा रहा है. जिसकी तारीफ खुद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने की है.
Sourav Ganguly ने इस युवा प्लेयर्स की तारीफ
- भारत में इन दिनों दलीप ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें बंगाल के ऑल राउंडर आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी की है.
- उनकी इस प्रदर्शन की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए उनका सिलेक्शन हुआ.
- वहीं बंगाल से ताल्लुक रखने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आकाश की तारीफ करते हुए कहा,
"आकाश दीप एक बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज है. वह दौड़ता है, तेजी से गेंदबाजी करता है और लंबे समय तक गेंदबाजी करेगा.
मैंने उसे बंगाल के लिए खेलते हुए विकेट लेते देखा है. वह सिराज और शमी की तरह तेज है और 140 किलोमीटर प्रतिघंटा से गेंदबाजी करने का माद्दा है. उस पर नजर रखनी होगी."
Sourav Ganguly "Akash deep is an outstanding young fast bowler.He runs in, bowls quickly & will bowl for a long period.I have seen him play for Bengal,taking wickets.He will be as quick as Siraj and Shami,hitting high 140s.He is the one to watch out for."pic.twitter.com/uoxUURkBXZ
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) September 10, 2024
दलीप ट्रॉफी: आकाश दीप ने पहले मैच में लिए 9 विकेट
- दलीप ट्रॉफी का पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेला गया था. इस मैच को इंडिया बी ने 76 रनों से जीत लिया था.
- इस मैच ऑल राउंडर आकाश दीप में शानदार प्रदर्शन किया था. पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे.
- उन्होंने पहले मैच 2 पारियों में कुछ 9 विकेट अपना नाम किए.
डेब्यू टेस्ट में की थी बेहरीन गेंदबाजी
- आकाश दीप को इस साल इंग्लैंड के खिलाप खेली गई टेस्ट सीरीज में मौका मिला. उन्होंने डेब्यू टेस्ट में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था.
- इंग्लैंड के खिलाफ आकाश ने 19 ओवर्स गेंदबाजी की और 83 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.
- अब उनकी नजर बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज पर होगी. रोहित पहले टेस्ट में आकाश को मौका देते हैं तो वह शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.
बड़ी खबर: संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स नहीं इस टीम का थामा हाथ, IPL 2025 से पहले आई सबसे बड़ी खबर