Akash Deep Biography
Akash Deep Biography

आकाश दीप का जन्म का जीवन परिचय (Akash Deep Biogrpahy In Hindi):

आकाश दीप एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. वह एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ से मध्यम-तेज गेंदबाजी करते हैं. आकाश दीप ने 23 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के चौथे मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. 

आकाश दीप का जन्म और परिवार (Akash Deep Birth and Family):

Akash Deep
Akash Deep

क्रिकेटर आकाश दीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार के सासारम के डेहरी में हुआ था. उनके पिता रामजी सिंह एक स्कूल टीचर थे, जिनकी 2015 में हार्ट-अटैक के कारण मृत्यु हो गई. उनकी मां का नाम लाड्डुमा देवी है. उनकी एक बड़ी बहन है जो दिल्ली में रहती है. इसके अलावा, उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.

आकाश दीप की बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Akash Deep Biography and Family Details):

आकाश दीप का पूरा नाम आकाश दीप
आकाश दीप का डेट ऑफ बर्थ 15 दिसंबर 1996
आकाश दीप का जन्म स्थान डेहरी, सासाराम, बिहार
आकाश दीप की उम्र 27 साल
आकाश दीप की भूमिका बॉलिंग ऑलराउंडर
आकाश दीप के पिता का नाम रामजी राम
आकाश दीप की माता का नाम लड्डुमा देवी
आकाश दीप की बहन का नाम ज्ञात नहीं
आकाश दीप की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
आकाश दीप की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

आकाश दीप का लुक (Akash Deep Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 11 इंच
वजन 75 किलोग्राम

आकाश दीप की शिक्षा (Akash Deep Education):

आकाश दीप ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डेहरी स्कूल से प्राप्त की है. इसके अलावा उनकी पढ़ाई के बारे में अधिक जानकारी नहीं है.

आकाश दीप का प्रारंभिक जीवन (Akash Deep Early Life):

Aakash deep
Aakash Deep

आकाश दीप ने 2010 में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेना शुरू किया. शुरुआत में वह एक बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और बाद में गेंदबाज बनने का फैसला किया. 2015 तक वह एक अच्छी गति वाले तेज गेंदबाज बन गए. हालांकि, 16 साल की उम्र में उनके सर से पिता का साया उठ गया, जिसके बाद से परिवार की जिम्मेदारी आकाश दीप पर आ गई. 6 महीन के अंदर ही आकाश दीप के भाई की भी मौत हो गई. घर में आचानक दो मौतों के बाद, आकाश दीप की मां उन्हें वापस कोलकाता नहीं भेजना चाहती थी.

हालांकि, आकाश के करीबी दोस्त वैभव ने उनकी मां को मनाया. जिसके बाद 2016 में वह दिल्ली और फिर कोलकाता चले गए, जहां उन्हें यूनाइटेड क्लब और मोहन बागान एथलेटिक क्लब के लिए खेलने के लिए चुना गया. बाद में, आकाश दीप ने बंगाल अंडर-23 टीम का प्रतिनिधित्व किया और काफी अच्छा प्रदर्शन किया.

आकाश दीप का घरेलू क्रिकेट करियर (Akash Deep Domestic Career):

आकाश दीप ने 9 मार्च 2019 को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ बंगाल के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. अपने पहले मैच में आकाश ने चार ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने 24 सितंबर 2019 को 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलफ लिस्ट ए की शुरुआत की. उस मैच में उन्होंने 4.90 के इकोनॉमी रेट से दो विकेट हासिल किए. 

इसके बाद आकाश दीप ने 25 दिसंबर 2019 को 2019-20 रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अपने टेस्ट कॉलअप से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए दो टूर मैचों में दो चार विकेट सहित 11 विकेट लिए. आकाश दीप अब तक खेले 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. 

आकाश दीप का आईपीएल करियर (Akash Deep IPL Career):

Aakash deep
Aakash Deep

30 अगस्त 2021 को, आकाश दीप को यूएई में 2021 आईपीएल के दूसरे चरण के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में शामिल किया गया था. इससे पहले वह आरसीबी के लिए एक नेट गेंदबाज थे. फरवरी 2022 में, उन्हें 2022 आईपीएल की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. आकाश दीप ने 27 मार्च 2022 को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और लियाम लिवंगस्टोन के रूप में अपना पहला विकेट लेने में सफल रहे.

2022 आईपीएल सीजन में उन्होंने पांच मैच खेले और 10.88 के इकोनॉमी रेट से 5 विकेट झटके. आरसीबी ने उन्हें 2023 आईपीएल के लिए बरकरार रखा. उस सीजन उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह एक विकेट लेने में सफल रहे. बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने आकाश दीप को 2024 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया है. 

आकाश दीप का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Akash Deep International Cricket Career):

Akash Deep
Aakash Deep

2022 एशियन गेम्स के लिए आकाश दीप को चोटिल शिवम मावी की जगह भारतीय टीम में चुना गया था. नवंबर 2023 में, उन्हें दीपक चाहर के प्रतिस्थापन के रूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह किसी भी मैच में नहीं खेल सके. वह चीन में आयोजित 2022 एशियन गेम्स में भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने स्वर्ण पदक जीता था. फरवरी 2024 में, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए अपना पहला टेस्ट कॉलअप मिला. उन्होंने 23 फरवरी 2024 को चौथे टेस्ट में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. आकाशदीप ने अपने डेब्यू मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके.

आकाश दीप का डेब्यू (Akash Deep Debut): 

  • टेस्ट- 23 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ, रांची में
  • प्रथम श्रेणी – 25-28 दिसंबर 2019 को आंध्र प्रदेश के खिलाफ, इडेन गार्डन्स में
  • लिस्ट-ए – 24 सितंबर 2019 को गुजरात के खिलाफ, जयपुर में
  • आईपीएल – 27 मार्च 2022 को पंजाब किंग्स के खिलाफ, मुंबई में

आकाश दीप का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Akash Deep Career Summary):

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट सर्वश्रेष्ठ
टेस्ट 1 1 83 3/83 27.67 4.37 3/83
प्रथम श्रेणी (FC)  30 49 2553 104 23.58 3.03 10/112
लिस्ट -ए (List A) 28 28 1029 42 24.50 4.82 3/6
टी20 (T20) 41 41 1095 48 22.81 7.52 4/35
आईपीएल (IPL) 7 7 264 6 44.0 11.08 3/45

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
टेस्ट 1 1 0 9 9.0 31.03 0 0 0 1
प्रथम श्रेणी (FC)  30 38 423 53* 12.08 77.90 0 1 28 32
लिस्ट -ए (List A) 28 16 140 44 12.72 116.66 0 0 7 11
टी20 (T20) 41 13 76 17 10.85 146.15 0 0 6 4
आईपीएल (IPL) 7 2 17 17 8.5 170.0 0 0 2 1

आकाश दीप के रिकॉर्ड्स (Akash Deep Records List):

फिलहाल, तेज गेंदबाज आकाश दीप के नाम कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. जैसे ही इस बारे में हमें अधिक जानकारी मिलेगी, यहां अपडेट कर दिया जाएगा.

आकाश दीप की गर्लफ्रेंड (Akash Deep Girlfriend):

आकाश दीप की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. वह फिलहाल सिंगल हैं और अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं.

आकाश दीप की नेटवर्थ (Akash Deep Net Worth):

Akash Deep
Akash Deep

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर आकाश दीप की नेटवर्थ लगभग 55 लाख रुपये है. उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट है और वह घरेलू क्रिकेट मैचों और आईपीएल अनुबंधन से अच्छी कमाई करते हैं. आकाश दीप को 2022 आईपीएल की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. 2023 और 2024 आईपीएल सीजन के लिए बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने उन्हें इसी कीमत पर रिटेन किया है. इसके अलावा वे Yeezy Sneakers के ब्रांड एंडोर्समेंट से खूब पैसे कमाते हैं. फिलहाल वह अपने परिवार के साथ बिहार में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है.

आकाश दीप कार कलेक्शन (Akash Deep Car Collection):

कार  कीमत
BMW X3 60 लाख रुपये
Toyota Fortuner 35 लाख रुपये

आकाश दीप के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Akash Deep):

  • आकाश दीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार के सासारम के डेहरी में हुआ था. उनके पिता रामजी सिंह एक स्कूल टीचर थे.
  • उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत की जीत देखने के बाद क्रिकेटर बनने का फैसला किया था.
  • आकाश ने एक बल्लेबाज के रूप में अपना करियर शुरू किया था, लेकिन 2015 तक वह एक मध्यम-तेज गेंदबाज बन गए.
  • 2016 में, उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया और बाद में यूनाइटेड क्लब और मोहन बागान एथलेटिक क्लब का प्रतिनिधित्व किया.
  • उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत सितंबर 2019 के महीने में लिस्ट ए क्रिकेट मैच से की थी.
  • वह एक ही वर्ष में रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलने वाले खिलाड़ी बने. 
  • आकाश दीप 2021 आईपीएल के पहले चरण में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नेट गेंदबाजों में से एक थे, जिन्होंने 2019 रणजी ट्रॉफी में 35 विकेट लिए थे. 
  • फरवरी 2022 में, आकाश को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर साइन किया था.
  • आकाश दीप चीन में आयोजित 2022 एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम के सदस्य थे, जिसने स्वर्ण पदक जीता था. 
  • दिसंबर 2023 में, आकाश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दौरे पर जाने वाली भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया था.

आकाश दीप की पिछली 10 पारियां (Akash Deep last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
भारत बनाम इंग्लैंड 9 3/83 टेस्ट 23 फरवरी 2024
बंगाल बनाम केरल 4 & 1 1/65 प्रथम श्रेणी 09 फरवरी 2024
भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस 7 & 31 4/56 & 1/47 प्रथम श्रेणी 01 फरवरी 2024
भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस 3 4/46 & 2/57 प्रथम श्रेणी 24 जनवरी 2024
भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस 9 2/28 OTHER 12 जनवरी 2024
बंगाल बनाम आंध्रा 2 2/95 प्रथम श्रेणी 05 जनवरी 2024
भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए 0/58 प्रथम श्रेणी 26 दिसंबर 2023
बंगाल बनाम पंजाब 0 0/31 लिस्ट ए 05 दिसंबर 2023
बंगाल बनाम गोवा 3/6 लिस्ट ए 03 दिसंबर 2023
बंगाल बनाम मध्य प्रदेश 10* 3/8 लिस्ट ए 29 नवंबर 2023
बंगाल बनाम तमिलनाडु 0 1/27 लिस्ट ए 27 नवंबर 2023

हमें आशा है कि आपको आकाश दीप का जीवन परिचय (Akash Deep Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

FAQs:

Q. कौन है आकाश दीप?

A. आकाश दीप एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते है. वह दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं. 

Q. आकाश दीप का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. आकाश दीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार के सासारम के डेहरी में हुआ था.

Q. आकाश दीप की उम्र कितनी है?

A. 27 साल (2023)

Q. आकाश दीप आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

A. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

Q. आकाश दीप की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?

A. आकाश दीप की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Yash Dayal Biography: यश दयाल का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

ये भी पढ़ें- Abhishek Sharma Biography: अभिषेक शर्मा की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य