New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Sourav-Ganguly-Picked-Team-India-Playing-XI-For-asia-cup-2023.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दो दिन बाद टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान और नेपाल के बीच ओपनिंग मैच होगा। सभी टीमें इसके लिए कमर चुकी है। वहीं, भारतीय खिलाड़ी भी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। टीम इंडिया को अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इसी बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन का खुलासा हो चुका है। लेकिन इस अंतिम एकादश का चयन पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया है।
पूर्व भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सौरव गांगुली ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम की पारी के आगाज के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। अपनी खास प्लेइंग इलेवन में उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को शीर्ष क्रम में जगह दी है। सौरव गांगुली ने ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को चुनते हुए ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम तीनों फॉर्मेट्स में कई शानदार रिकॉर्ड्स हैं। ओपनिंग करते हुए उन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में उनका एशिया कप 2023 खेलना लगभग तय है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को सौरव गांगुली ने अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है। 20 वर्षीय बल्लेबाज को ड्रॉप कर उन्होंने मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा को शामिल किया है। विराट कोहली को उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना है, जबकि चौथे नंबर पर वह श्रेयस अय्यर को बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं। रवींद्र जडेजा पांचवें नंबर पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा केएल राहुल और हार्दिक पंड्या को फिनिशर की भूमिका सौंपी गई है।
सौरव गांगुली रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेलते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने एक हैरान कर देने वाला चयन किया है। सौरव गांगुली ने धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ड्रॉप किया है। उनकी अंतिम एकादश के गेंदबाज कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हैं। स्पिन गेंदबाजी के लिए उन्होंने रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को चुना है, जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या को दी गई है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर