सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुना भारत का 15 सदस्यीय दल, इन 3 बड़े धुरंधरों को किया बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sourav Ganguly ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुना भारत का 15 सदस्यीय दल, इन 3 बड़े धुरंधरों को किया बाहर

Sourav Ganguly: विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इतिहास में पहली बार विश्व कप की मेज़बानी भारत कर रहा है. इससे पहले भारत पड़ोसी देश के साथ मिलकर विश्व कप की मेज़बानी करता आया है. वहीं विश्व कप भारत में हो रहा है तो इस लिहाज़ से फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटरों को भी टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं. एक्सपर्ट के साथ साथ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी विश्व कप के लिए अपनी स्क्वाड तैयार करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस कड़ी में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का भी नाम शामिल हुआ. उन्होंने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम को चुना है.

इन बल्लेबाज़ों को किया शामिल

Team India

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया के लिए अपनी 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है. उन्होंने बल्लेबाज़ के रूप में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियो को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है. इसके अलावा उन्होंने मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव को चुना है. वहीं विकेटकीपर के रूप में गागुंली ने युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन के साथ साथ केएल राहुल को टीम में शामिल किया है.

इन ऑलराउंडर को दिया मौका

Team India (86)

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)ने विश्व कप 2023 के स्क्वाड में तीन धमाकेदार ऑलराउंडक को भी शामिल किया है, जो पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए वनडे में शानदार खेल दिखा रहे हैं. हालांकि उन्होंने आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को नहीं चुना है. उन्होंने हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, और अक्षर पटेल पर भरोसा जताया है.

गेंदबाज़ों में ये नाम है शामिल

Team India सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)ने स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा कुलदीप यादव को दिया है. जबकि युज़वेंद्र चहल को उन्होंने अपने स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया है. उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ी में कुलदीप के साथ-साथ जडेजा और अक्षर पटेल को रखा है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, और शार्दुल ठाकुर को दिया है.

विश्व कप 2023 के लिए Sourav Ganguly द्वारा चुनी गई टीम इंडिया

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, और शार्दुल ठाकुर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Sourav Ganguly team india Rohit Sharma World Cup 2023