Virat Kohli पर बुरी तरह भड़क गए Sourav Ganguly, इस मामले में भेजने वाले थे कारण बताओ नोटिस, हुआ बड़ा खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
sourav ganguly wanted to send show cause notice to virat kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) बीते कुछ महीनों से विवादों के चलते चर्चाओं में हैं. इसी बीच सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जो वाकई हैरान करने वाला है. पिछले कुछ समय से विराट अपनी कप्तानी की वजह से सुर्खियों में है. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले ही उन्होंने मेजबानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद उन्हें वनडे कप्तानी से भी बोर्ड ने हटा दिया. कुछ वक्त बीते थे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद उन्होंने इस प्रारूप की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया. ऐसे में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के विराट खफा होने की खबरें सामने आ रही हैं.

विराट को इस मामले में नोटिस भेजने वाले थे बीसीसीआई अध्यक्ष

 sourav ganguly wanted to send notice to virat kohli

दरअलस बीते 3-4 महीने से कोहली अपनी परफॉर्मेंस से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में हैं. इसी बीच उन्हें लेकर एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले उन्होंने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी उसके बाद बोर्ड के चीफ उन पर बुरी तरह भड़क गए थे और उन्होंने तो विराट को कारण बताओ नोटिस (Virat Kohli Show Cause Notice) भेजने तक की तैयारी कर ली थी.

'इंडिया अहेड न्यूज' के हवाले से आ रही खबरों की मानें तो सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कारण बताओ नोटिस तैयार भी कर लिया था और वो उसे विराट कोहली को भेजने वाले थे. इस मसले पर उन्होंने बोर्ड के दूसरे सदस्यों से भी बातचीत की थी. आपको याद दिला दें कि विराट कोहली ने अफ्रीकी दौरे पर रवाना होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई चीफ को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया था. इसके बाद उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.

कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले को बताया था अपना

Virat Kohli

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली की टी20 कप्तानी पर बयान देते हुए कहा था कि उन्होंने इस बारे में विराट से बात करते हुए उन्हें मेजबानी न छोड़ने के लिए सलाह दी थी. वहीं कोहली का कुछ और ही कहना था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, उन्हें किसी ने कप्तानी छोड़ने से जुड़ा सुझाव नहीं दिया था बल्कि ये उनका खुद का फैसला था जिसका स्वागत किया गया. विराट के इस बयान के बाद भारतीय टीम में भूचाल आ गया था.

फिलहाल ऑफिशियल तौर पर इस मसले को लेकर अभी बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन, वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते हुए टीम के चयनकर्ता चेतन शर्मा ने जरूर सौरव गांगुली की बात को रिपीट किया था. उन्होंने अपने बयान में स्पष्ट किया था कि विराट कोहली से सभी ने अपने फैसले पर विचार करने को कहा था.

कोहली के बयान से काफी ज्यादा नाराज थे बीसीसीआई अध्यक्ष

 Sourav Ganguly

मीडिया खबरों की माने तो विराट कोहली की ओर से दिए गए बयान से बोर्ड चीफ काफी ज्यादा नाराज थे. इसलिए वो कोहली को नोटिस भेजने जैसे कदम भी उठाने जा रहे थे जो शायद ही कभी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में देखा गया था. लेकिन, बीसीसीआई के बाकी सदस्यों ने उन्हें इस तरह के फैसले लेने से रोका. बोर्ड सदस्यों को अफ्रीकी दौरे से पहले उन्हें इस तरह नोटिस भेजने वाला निर्णय कुछ खास रास नहीं आया.

हालांकि बीसीसीआई के सदस्यों की बात को मानते हुए सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ऐसा नहीं किया. लेकिन, अफ्रीका के खिलाफ हुई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होते ही विराट कोहली ने इस प्रारूप से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. हैरानी की बात तो यह कि उन्होंने इस बारे में बोर्ड के अध्यक्ष से भी बातचीत नहीं की थी. लेकिन, उन्होंने इस बारे में टीम के साथी खिलाड़ियों को जानकारी दी थी.

Sourav Ganguly Virat Kohli