पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल और सितारों को पार्टी में शामिल करने का दौर तेजी से चल रहा है। इस बीच सोमवार को सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बीजेपी में शामिल होने के अटकलों पर फुल स्टॉप लग गया। जब मिथुन चक्रवर्ती ने भी बीजेपी का दामन थामा। इसपर गांगुली की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं नगमा ने दादा पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा।
Sourav Ganguly नहीं मिथुन हुए बीजेपी में शामिल
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस बीच राजनीतिक पार्टियों में पूर्व क्रिकेटर व फिल्मी सितारे राजनीति की गलियों में एंट्री कर रहे हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थीं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बंगाल की एक खास शख्सियत भाजपा में शामिल हो सकती हैं, जिसके लिए मिथुन चक्रवर्ती और सौरव गांगुली को लेकर अटकलें लग रहे थे। जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी का साथ छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। मिथुन दा ने इंटरव्यू के दौरान बीजेपी ज्वॉइन करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा,
"मैं 18 साल का था तब मैंने ये सपना देखा था कि मैं गरीबों के लिए लड़ूंगा, गरीबों को सम्मान दिलाऊंगा क्योंकि दुनिया की सभी जिल्लतें मैंने झेली हैं। जहां तक बात बीजेपी की बात है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण आया। आप उनके सामाजिक कार्यों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं ना?"
Sourav Ganguly पर कसा नगमा ने तंज
🙄Ek Dada nahin mile , mane election aur campaign mein nahin khade hove ya bhaag liye toh doosare se kaam chala rahe hai 🤷♀️ #BJP wale . #BengalElection2021 . https://t.co/7RUlLimSY6
— Nagma (@nagma_morarji) March 7, 2021
जब ये साफ हो गया कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जगह मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थामा है, तो गांगुली की एक्स गर्लफ्रेंड नगमा ने उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडिल पर मिथुन चक्रवर्ती की वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "एक दादा नहीं मिले, माने इलेक्शन और कैंपेन में नहीं खड़े हुए या भाग लिए, तो दूसरे से काम चला रहे हैं बीजेपी वाले।"
गांगुली संभालते हैं बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली फिलहाल बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। उनसे कुछ वक्त पहले जब राजनीति में शामिल होने पर सवाल किए गए थे, तो Sourav Ganguly ने ना तो इसपर हामी भरी थी और ना ही सिरे से इस बात को नाकारा था। हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ जब इलेक्शन में गांगुली के नाम पर अटकले लगाए गए हों।