भारतीय टीम क पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)को बीसीसीआई एक बड़े पद की ज़िम्मेदारी सौंप सकती है. गौरतलब है कि सौरव गांगुली पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं. हालांकि इस पद से संन्यास लेने के बाद वह आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओऱ से बतौर डायरेक्टर अपनी सेवाएं दे रहे थे. लेकिन अब वह टीम इंडिया के लिए एक बड़े पद को संभाल सकते हैं. खबर आ रही है की पूर्व भारतीय कप्तान अब टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के रूप में एक नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
सौरव गांगुली बन सकते हैं चीफ सिलेक्टर्स
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में चीफ सिलेक्टर्स का पद खाली चल रहा है. ऐसे में बीसीसीआई आने वाले कुछ समय में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को इस बड़े पद की ज़िम्मेदारी दे सकती है. पूर्व मुख्य चनयकर्ता चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद इस पद को संभालने वाला कोई भी पूर्व खिलाड़ी सामने नहीं आया है.
ऐसे में खबर आ रही है कि सौरव गांगुली को टीम इंडिया का नया सिलेक्टर्स बनाया जा सकता है. बता दें की सौरव गांगुली साल 2019 से 21 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की भूमिका निभा चुके हैं. उनके इस्तीफे के बाद रौजर बिन्नी को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चूना गया था
टीम इंडिया को मिलेगा फायदा
सौरव गांगुली खुद भी एक दमदार कप्तान रह चुके हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया को कई मैच जीता चुके हैं. ऐसे में उनका चीफ सिलेक्टर्स बनना टीम इंडिया के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. अगर सौरव चीफ सिलेक्टर्स की भूमिका संभाल लेते है तो वह नए खिलाड़ियों को मौका देते हुए नज़र आ सकते हैं. इसके अलावा टीम इंडिया में खिलाड़यों का बैलैंस भी बना रहेगा.
विराट कोहली की बढ़ सकती है टेंशन
विराट कोहली और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को कई मौके पर देखा गया है कि दोनों एक दूसरे से दूरी बनाते हुए दिखाई देते हैं. दरअसल जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे तब उन्होंने विराट कोहली को जबरन टीम इंडिया के कप्तानी पद से हटा दिया था. जिसके बाद दोंनो की टेंशन ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बिखेरी थी. विराट कोहली के मुताबिक वह टेस्ट और वनडे में कप्तान बने रहना चाहते थे लेकिन सौरव गांगुली ने उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाने का फैसला किया था. बाद में विराट ने टेस्ट से भी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें: VIDEO: 6,6,4,4,4… RCB को करोड़ों का चूना लगाने वाले बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 200 के स्ट्राइक रेट से जड़ डाले इतने रन