'बायो-बबल' के अंदर कैसे पहुंचा कोरोना, सौरव गांगुली ने दिया जवाब, जानिए आगे के IPL प्लान को लेकर क्या कहा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
sourav ganguly-IPL

कोरोना महामारी का कहर आईपीएल 2021 (IPL 2021) लीग पर भी ग्रहण लगा चुका है. इस सीजन के 29 मैच संपन्न होने के बाद लगातार आ रहे कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों की खबर के बाद बीसीसीआई ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में आगे के बचे हुए मुकाबले कब कराए जाएंगे, इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, इस लीग के स्थगित होने के बाद इस तरह के सवाल उठने लगे हैं कि, आखिर बायो बबल में इस वायरस की एंट्री कैसे हुई? इन सवालों को लेकर सौरव गांगुली (sourav ganguly) ने बड़ा बयान दिया है.

बायो बबल में कोरोना की हुई एंट्री पर गांगुली ने दिया बड़ा बयान

sourav ganguly

आईपीएल के इस सीजन को स्थगित करने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड इन्हीं सवालों के घेरे में है कि, आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा के बाद भी कैसे बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) के अंदर कोरोना की एंट्री हुई. जिसके चलते बोर्ड को इसे स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा.

हालांकि अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav ganguly) ने गुरुवार को दिए गए बयान में यह कहा है कि, आईपीएल 2021 के बचे मैच कब आयोजित होंगे, इस बारे में कुछ भी कह पाना अभी मुश्किल है. इसी के साथ ही उन्होंने बायो-बबल के अंदर हुए कोरोना की एंट्री को लेकर उठ रहे सवालों पर भी अपनी राय रखी है.

बायो बबल का नहीं हुआ उल्लंघन- गांगुली

publive-image

दरअसल हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार से इस बारे में बातचीत करते हुए सौरव गांगुली (sourav ganguly) ने कहा कि,

'मुझे ऐसा नहीं लगता. हमें जो रिपोर्ट मिली है, उसके मुताबिक बायो बबल का किसी भी तरह का उल्लंघन नहीं किया गया है. ऐसे में यह सब कैसे हुआ इस बारे में अभी कुछ भी बता पाना मुश्किल है. देश में कैसे इतने लोग संक्रमित हो रहे हैं, इस बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

बीसीसीआई ने भारत के कई शहरों में आईपीएल 2021 को आयोजित कराने का फैसला लिया था. क्योंकि उस दौरान देश में इस वायरस से जुड़े मामले बेहद कम हो चुके थे. यहां तक कि, हमने इंग्लैंड का भारतीय दौरा भी सफलतापूर्वक आयोजित किया. पहले आईपीएल को यूएई में कराने पर बातचीत हुई थी, लेकिन फरवरी में भारत में कोरोना केस काफी कम हो गए थे'.

बचे हुए मैच कराने के बारे में कुछ भी कह पाना अभी होगी जल्दबाजी

publive-image

इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए सौरव गांगुली (sourav ganguly) ने कहा कि,

'बीते तीन हफ्तों में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. इससे पहले ऐसे हालात नहीं थे. इसलिए अब इस तरह की बातें कहना बहुत आसान है कि इस लीग को सिर्फ एक ही शहर में आयोजित किया जा सकता था. हमने इसकी शुरूआत मुंबई से की और बिना किसी केस के यह मुकाबले संपन्न हुए. जबकि मुंबई में उस समय कोरोना से सबसे ज्यादा स्थिति खराब थी.

इसी के साथ ही उन्होंने सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश में सुरक्षित यात्रा का आश्वासन दिया. इसके बाद जब गांगुली से यह सवाल किया गया कि, क्या क्रिकेट बोर्ड के पास आईपीएल सीजन को फिर से शुरू करने के लिए कोई विंडो मौजूद है. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, 'हम देखेंगे. यह कहना अभी जल्दबाजी होगी.' 

सौरव गांगुली बीसीसीआई आईपीएल 2021