भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पद पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले विराजमान थे. लेकिन, अब भारतीय बोर्ड के अध्यक्ष को वो कमान सौंपी गई है. आखिर Sourav Ganguly को कैसी जिम्मेदारी दी गई है ये भी आपको बताते हैं.
गांगुली को आईसीसी ने सौंपी नई जिम्मेदारी
दरअसल बीसीसीआई अध्यक्ष को ICC पुरूष क्रिकेट कमिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इसकी जानकारी बीते बुद्धवार को खुद को आईसीसी ने दी है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) लेग स्पिनर अनिल कुबंले की जगह लेंगे जो तीन बार 3-3 साल की अधिकतम समयसीमा तक इस पद पर बने रहने के बाद अब इस जिम्मेदारी को छोड़ने का फैसला किया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा,
"मुझे ICC पुरूष क्रिकेट समिति के चेयरमैन पद पर सौरव का स्वागत कर खुशी हो रही है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के तौर पर और फिर प्रशासक के रूप में उनके अनुभव से हमें भविष्य में क्रिकेट के फैसले लेने में मदद मिलेगी."
अनिल कुंबले को इतने लंबे समय तक सेवा देने के लिए ग्रेग बार्कले ने दिया धन्यवाद
इसी सिलसिले में ग्रेग बार्कले ने आगे कहा,
‘मैं अनिल कुंबले का भी बीते 9 सालों में उनकी नेतृत्व करने की शानदार काबिलियत के लिए शुक्रिया करना चाहूंगा. जिसमें DRS का नियमित और निरंतर इस्तेमाल करके और संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन से निपटने के लिए मजबूत प्रक्रिया अपनाकर अंतरराष्ट्रीय मैच में सुधार करना शामिल है.’
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को नया चेयरमैन नियुक्त करने के साथ ही ICC ने पुरूषों के खेल की तरह ही महिला क्रिकेट के लिए प्रथम श्रेणी दर्जा और लिस्ट ए क्वालीफिकेशन का दर्जा देते हुए इसे लागू करने की बात कही है. यानी आने वाले समय में ICC महिला कमिटी को ICC महिला क्रिकेट समिति के रूप में जाना जाएगा. क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव को आईसीसी महिला समिति में नियुक्त किया गया है.