Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी 20 विश्व कप को लेकर काफी उत्साहित हैं. गांगुली ने इस विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारत के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कई अहम सलाह भी दिए हैं. गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि विराट कोहली आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं और विश्व कप में भी उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए. अब प्रिंस ऑफ कोलकाता ने एक और बड़े खिलाड़ी पर अपनी भविष्यवाणी की है.
Sourav Ganguly ने इस खिलाड़ी का किया समर्थन
- सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के आईपीएल और आगामी विश्व कप में प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है.
- गांगुली ने कहा कि आईपीएल 2024 में सीजन के कुछ मैचों में निश्चित रुप से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन मुझे विश्वास है कि वे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वे बड़े मंच के खिलाड़ी हैं.
Sourav Ganguly said "Rohit Sharma will play well in the World Cup - he plays well in big tournaments. At the big stage, he will be fine".
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 14, 2024pic.twitter.com/O9XWkoOqDu
कैसा रहा है प्रदर्शन ?
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने की निराशा के बीच आईपीएल 2024 की शानदार शुरुआत की थी. लेकिन आखिरी के 7 मैच में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है.
- उनके निराशाजनक प्रदर्शन ने विश्व कप से पहले भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है. रोहित ने मुंबई के लिए सीजन के 13 मैचों में 1 शतक की मदद से 349 रन बनाए हैं. 349 रन में 261 रन शुरुआती 6 मैच में ही आ गए थे.
- बाद के 7 मैचों में शर्मा सिर्फ 88 रन बना सके हैं. उनके इस प्रदर्शन ने टीम और फैंस की चिंता बढ़ा दी है. विश्व कप में भारत की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि रोहित कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के नए हेड कोच की नियुक्ति के लिए BCCI ने शुरु की आवेदन प्रकिया, जय शाह ने रखी ये 4 शर्तें
टी 20 करियर पर नजर
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने अंतराष्ट्रीय टी 20 करियर का आगाज 2007 में किया था. वे 2007 में पहला विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे. अब तक हुए सभी टी 20 विश्व कप में वे खेले हैं, रोहित का ये लगातार 9 वां विश्व कप है.
- टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने अबतक 151 टी 20 मैचों की 143 पारियों में 5 शतक और 29 अर्धशतक लगाते हुए 3974 रन बनाए हैं. उनका शीर्ष स्कोर 121 रन रहा है.
- विश्व कप में भारतीय टीम को रोहित शर्मा से बेहतरीन कप्तानी के साथ ही विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद है ताकि दूसरा टी 20 विश्व कप जीतने के साथ ही 11 साल से चल रहे आईसीसी खिताब के सूखे को समाप्त किया जा सके.
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: इस बड़ी वजह के चलते RCB vs CSK मैच पर मंडराया संकट, अगर रद्द हुआ मैच तो प्लेऑफ की रेस से बाहर होगी यह टीम