श्रीलंका के खिलाफ इस शहर में भारत खेलेगा डे-नाइट टेस्ट, सौरव गांगुली ने की पुष्टि

author-image
Rahil Sayed
New Update
क्या IND vs WI T20I सीरीज में फैंस को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री? Sourav Ganguly ने बताया सच्चाई

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारतीय क्रिकेट के लिए लंबे समय से अच्छा काम करते हुए आ रहे हैं. भारत और श्रीलंका के बीच फरवरी और मार्च के दौरान 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ और तीन 3 मैचों की T20I सीरीज़ खेली जाएगी. भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैच मोहाली और बेंगलुरु में खेले जाएंगे जबकि T20I श्रृंखला के वेन्यू डिसाइड करना अभी बाकी है. हालांकि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आज इस बात की पुष्टि की है कि भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा.

बेंगलुरु में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट मैच

Sourav Ganguly

मोहाली और बेंगलुरु में खेली जाने वाली भारत और श्रीलंका की टेस्ट सीरीज़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए खेली जाएगी. आपको बता दें कि अब तक टीम इंडिया ने भारत में 2 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले गए हैं, एक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और दूसरा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में. भारत ने अब तक घर में खेले गए दोनों पिंक बॉल टेस्ट मैच में जीत हासिल की है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आज कहा है कि भारत में तीसरा पिंक बॉल टेस्ट मैच बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा. गांगुली (Sourav Ganguly) ने स्पोर्टस्टार को बताया कि "हां, पिंक बॉल का टेस्ट बेंगलुरु में होगा। हमने अभी तक श्रीलंका श्रृंखला के लिए सभी स्थानों पर फैसला नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी."

भारत की वेस्ट इंडीज़ के साथ घरेलू व्हाइट बॉल सीरीज़ 20 फरवरी को समाप्त होगी. उसके बाद केवल 5 दिन के अंतराल में 25 फरवरी को भारत श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच मुकाबले में खेलेगी. वहीं फिर दोनों टीमों के बीच 13 मार्च से 3 मैचों की T20I सीरीज़ खेली जाएगी. भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज़ के वेन्यू पर अभी तक फैसला नहीं किया गया है. लेकिन गांगुली (Sourav Ganguly) का कहना है कि जल्द ही श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज़ के सभी वेन्यू की घोषणा हो जाएगी.

श्रीलंका बोर्ड चाहता है पहले T20I सीरीज़ कराना

Sri_Lanka_Cricket

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट चाहता है कि BCCI शेड्यूल में बदलाव करे और टेस्ट मैच से पहले T20I सीरीज़ की मेजबानी करे ताकि खिलाड़ियों के लिए एक बुलबुले से दूसरे बुलबुले में शिफ्ट होना सुविधाजनक हो सके. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि टेस्ट श्रृंखला से पहले बीसीसीआई T20I सीरीज़ की मेज़बानी करे जिससे प्लेयर्स को एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में जाने में थोड़ी आसानी होगी.

हालांकि देखते हैं कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की अध्यक्षता में बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट की इस बात पर क्या निर्णय लेता है. वहीं आपक बता दें कि बेंगलुरु में खेले जाने वाला डे नाइट टेस्ट मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा. मीडिया ख़बरों के अनुसार, बीसीसीआई ने विराट कोहली को इस बेहतरीन अवसर पर भारतीय टीम को आखिरी बार लीड करने का या कप्तानी करने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन विराट कोहली ने इसको एक्सेप्ट नहीं किया. विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी सरज़मीं पर 2-1 से टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

जिसके चलते अब तक भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन अब ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि टेस्ट में भारतीय टीम का कप्तान किसको बनाया जाएगा. भारतीय टीम के व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा को ही टेस्ट क्रिकेट में भी इंडियन टीम का कप्तान बनाया जाएगा, ऐसी संभावना जताई जा रही है.

Sourav Ganguly bcci ind vs sri srilanka cricket