Rahul Dravid की कोच पद से हुई छुट्टी, खुद जय शाह ने किया ऑफिशियल ऐलान, अब ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच!

Published - 10 May 2024, 07:33 AM

Sourav Ganguly can become the head coach of Team India as soon as Rahul Dravid leaves the post of co...

Rahul Dravid: टी 20 विश्व कप 2024 की तैयारी में जुटी टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. खबर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से जुड़ी हुई है. बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह किसे दूसरे व्यक्ति को हेड कोच बना सकता है. बोर्ड द्वारा जारी इस सूचना के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में हेड कोच कौन होगा इसको लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. आईए इससे जुड़ी सारी अहम जानकारी हम आपको देते हैं.

बीसीसीआई ने दी अहम जानकारी

  • 8 मई को मुंबई में हुई एक अहम बैठक के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का हेड कोच के रुप में कार्यकाल जून 2024 में समाप्त हो रहा है.
  • इसलिए बोर्ड जल्द ही नए कोच की नियुक्ति की आवेदन प्रक्रिया शुरु करेगा. शाह ने कहा है कि कोच पद के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है चाहे वो भारतीय हो या विदेशी.
  • द्रविड़ भी चाहें तो फिर से आवेदन कर सकते हैं. जय शाह ने कहा कि जो भी नया कोच होगा उसका शुरुआती कार्यकाल 3 साल का होगा जो उसके प्रदर्शन को देखते हुए बढ़ाया भी जा सकता है.

इस फॉर्मूले को नहीं अपनाएगी बीसीसीआई

  • जय शाह ने स्पष्ट किया कि भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रुप में जिसकी भी नियुक्ति होगी वो तीनों ही फॉर्मेट का हेड कोच होगा. अलग अलग फॉर्मेट के लिए हेड कोच की नियुक्ति नहीं होगी.
  • बता दें कि इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में रेड और वाइट बॉल क्रिकेट में अलग अलग हेड कोच की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के लिए पापुआ न्यू गिनी ने ऐलान की 15 सदस्यीय टीम, 1200 रन बनाने वाला खिलाड़ी बना कप्तान

Rahul Dravid को रिप्लेस कर सकते हैं ये दावेदार

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टी 20 विश्व कप 2021 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच का जिम्मा संभाला था. द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम एशिया कप 2023 की विजेता रही जब वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेला जिसमें भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.
  • इसके अलावा द्रविड़ की कप्तानी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल भी भारत ऑस्ट्रेलिया से हारा था. वनडे विश्व कप 2023 में बतौर कोच द्रविड़ के प्रदर्शन को देखते हुए उनका कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2024 तक बढ़ा दिया गया था.
  • विश्व कप के साथ ही उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा. बतौर कोच राहुल द्रविड़ को जो खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं उनमें सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का नाम प्रमुख है.
  • सौरव गांगुली भारतीय टीम के कप्तान, बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं. भारतीय टीम के वैश्विक टीम के रुप में मजबूत बनाने में गांगुली का बड़ा अहम योगदान रहा है.
  • उन्हें भारतीय टीम की संरचना, स्ट्रेंथ और कमजोरी का अच्छे से पता है. वे पिछले 2 साल से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर हैं. इसलिए वे कोच का पद संभालने के बेहतर विकल्प हैं.
  • इसके अलावा मौजूदा एनसीए अध्यक्ष और पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण भी हेड कोच बनने के दावेदार हैं. लक्ष्मण पूर्व में राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम इंडिया को कोचिंग दे चुके हैं और जीत दिला चुके हैं.

ये भी पढ़ें- प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए चल रही हैं RCB की सांसे, इन समीकरणों पर उतरी खरी, तो खेलेगी फाइनल!

Tagged:

jay shah Rahul Dravid Sourav Ganguly vvs laxman bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.