सौरव गांगुली की जिंदगी पर बनने वाली है बायोपिक फिल्म, खुद दादा ने दी जानकारी

Published - 09 Sep 2021, 10:00 AM

BCCI ने निकाला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वापस भेजने का तरीका, सख्त नियमों का निकला तोड़

आज कल बॉलीवुड में बायोपिक का काफी चलन है। दर्शक बायोपिक फिल्मों को देखना काफी पसंद करते हैं। क्रिकेट दिग्गजों पर भी बनी बायोपिक फिल्मों को अब तक काफी पसंद किया गया है। अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर भी बायोपिक फिल्म बनने वाली है। इस बात की जानकारी खुद गांगुली ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। हालांकि उनके किरदार में कौन नजर आएगा, ये अभी साफ नहीं हो सका है।

Sourav Ganguly पर बनेगी बायोपिक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। गांगुली का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन उन्होंने भारतीय क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है। अब जल्द ही दादा की कहानी बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाली है। इस बात की जानकारी दादा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ साझा की है।

गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “क्रिकेट मेरा जीवन रहा है। इसने मुझे आत्म विश्वास दिया है। और काबिलियत दी है जिसके कारण मैं अपने सिर ऊंचा करके आगे बढ़ सकता हूं। ऐसा सफर जिसे याद किया जा सके। इस बात से खुश हूं कि लव फिल्म मेरे सफर पर बायोपिक बनाएगी और इसे बड़ी स्क्रीन पर लेकर आएगी।”

दादा का रहा भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान

Sourav Ganguly

Sourav Ganguly एक नाम नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट का एक दौर रहे। उन्होंने विदेशी सरजमीं पर भारत को विपक्षी टीम की आंखों में आंखें डालकर लड़ना व जीतना सिखाया। बतौर खिलाड़ी उन्होंने टीम इंडिया के लिए बेशकीमती पारियां खेलीं। वहीं एक कप्तान के रूप में उन्होंने एक जौहरी की तरह खिलाड़ियों को तराशा और मैच विनर खिलाड़ी तैयार किए।

अब दादा की बायोपिक को लव रंजन प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि दादा का किरदार फिल्म में कौन निभाएगा। मगर, फैंस गांगुली की बायोपिक का अभी से बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।

Tagged:

टीम इंडिया सौरव गांगुली