6,6,6,6,6,4,4,4,4...., बांग्लादेश के सौम्य सरकार का धमाल, वनडे में खेली 208 रन की ऐतिहासिक पारी

सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) को चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की टीम में भी चुना गया था। लेकिन अब तक खेले गए दोनों मैचों में उन्होंने अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखाया है। बेशक, हालिया ICC इवेंट में वह फ्लॉप रहे हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Soumya Sarkar , Champions Trophy 2025 , Bangladesh Cricket Team

Soumya Sarkar: सौम्य सरकार को चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की टीम में भी चुना गया था। लेकिन अब तक खेले गए दोनों मैचों में उन्होंने अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखाया है। बेशक, हालिया ICC इवेंट में वह फ्लॉप रहे हैं। लेकिन वह बल्ले से बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। इसका अंदाजा लिस्ट ए करियर में उनकी 208 रन की पारी को देखकर लगाया जा सकता है। उन्होंने इस पारी में गेंदबाजों को परेशान करके ये रन बनाए। आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताए 

Soumya Sarkar ने खेली 208 रन की पारी

6,6,6,6,6,6,6... Soumya Sarkar का ऐतिहासिक प्रदर्शन, वनडे में जड़ा 208 रन, बनें बांग्लादेश के पहले दोहरे शतकवीर 

दरअसल, बांग्लादेश में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग वनडे फॉर्मेट में खेली जाती है। इस घरेलू टूर्नामेंट के 2019 सीजन में शेख जमाल धानमंडी क्लब और अबाहानी लिमिटेड के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें अबाहानी लिमिटेड ने 9 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच को जीतने में बांग्लादेश के सौम्या सरकार (Soumya Sarkar)ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 208 रन बनाए। बतौर ओपनिंग बल्लेबाज उनकी पारी ने सभी का ध्यान खींचा।

बांग्लादेश के खिलाड़ी ने बल्ले से किया तूफानी प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाड़ी सौम्य सरकार (Soumya Sarkar)ने शेख जमाल धनमंडी क्लब के खिलाफ मैच में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 153 गेंदों का सामना करते हुए 208 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके और 16 छक्के देखने को मिले। उन्होंने 135.94 की स्ट्राइक रेट से यह दोहरी शतकीय पारी खेली। सरकार के अलावा जाहुरुल इस्लाम ने भी शतक लगाया। उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए शतक लगाया। लेकिन सौम्य सरकार ने मैच जीत लिया। दोनों खिलाड़ियों की इस तूफानी पारी के दम पर अबाहानी लिमिटेड ने शेख जमाल धनमंडी क्लब के खिलाफ 317 रनों का पीछा करते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली। 

कुछ ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

बांग्लादेश के इस खिलाड़ी(Soumya Sarkar) के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो सौम्य सरकार के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए 16 टेस्ट, 69 वनडे और 85 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान सौम्य सरकार ने टेस्ट क्रिकेट में 831 रन, वनडे क्रिकेट में 2012 और टी20 क्रिकेट में 1408 रन बनाए हैं। जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक देखने को मिले।

ये भी पढ़िए : W,W,W,W,W,W....', इंटरनेशनल क्रिकेट में बदनाम हुआ भारत का पड़ोसी मुल्क, 23 रन पर पूरी टीम OUT

bangladesh cricket team Champions trophy 2025 Soumya Sarkar