बुधवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने थी. मैच का नतीजा बारिश के कारण नहीं निकल पाया और दोनो टीम को 1 अंक के साथ संतुष्ट होना पड़ा. इस मैच में लखनऊ के नियामित कप्तान हार्दिक पांड्या चोट के कारण उपलब्ध नहीं थें और कप्तानी का ज़िम्मा धमाकेदार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)को सौंपा गया. हालांकि कप्तान बनते ही क्रुणाल पांड्या ने अपनी ही टीम के एक खिलाड़ी से पुरानी दुशमनी निकाल कर बदला ले लिया और चेन्नई के खिलाफ इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
क्या है पूरा विवाद
दरअसल क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)और दीपक हुड्डा (Deepak Hudda)घरेलू क्रेकिट में एक ही टीम बड़ौदा से खलते हैं. दीपक हुड्डा ने एक बार क्रुणाल पर गाली देने का आरेप लगाया था और उस वख्त ये खबर चर्चा का विषय बनी हुई थी. ये विवाद घरेलू सीज़न के दौरान साल 2021 में हुआ था और तब से ऐसा माना जाता है की दोनों खिलाड़ी अंदर ही अंदर एक दूसरे से दुश्मनी करते हैं. शायद इसलिए उन्हें क्रुणाल ने कप्तान बनते ही अंतिम एकादश से बाहर कर दिया.
कैसा रहा है दीपक का सीज़न
गौरतलब है कि आईपीएल का आधा सफर अब खत्म हो चुका है. दीपक हुड्डा (Deepak Hudda)को लखनऊ सुपर जायंट्स ने काफी मौके मिले लेकिन वह खुद को साबित नहीं कर पाए. दीपक ने इस सीज़न 9 मैच में अपना योगदान दिया लेकिन वह बल्ले से रन बनाने में नाकाम साबित हुए. उन्होंने इस सीज़न6.63 की औसत के साथ 53 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 89.83 का रहा है. दीपक ने इस बार निराशजनक प्रदर्शन किया है और शायद प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने की ये भी वजह हो सकती है.
बारिश ने डाली खलल
दरअसल सीएसके और लखनऊ के बीच मैच इकाना स्टेडियम में हो रहा था. सीएसके ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. लखनऊ ने 19.2 ओवर में 125 रन बनाकर खेल रही थी. जिसके बाद बारिश की वजह से खल रोकना पड़ गया और दोनों टीम को 1-1 अंक से ही संतुष्ट होना पड़ा.आयूष बदोनी को छोड़ लखनऊ के किसी भी बल्लेबाज़ ने बड़ी पारी नहीं खेली. वह 33 गेंद में 59 रन बनाकर खेल रहे थे.
यह भी पढ़ें: “मां के हाथ के खाने का कमाल है”, ईशान किशन ने जीता दिल, खोला बड़े-बड़े छक्के लगाने का राज, मां को दिया सारा श्रेय