"मां के हाथ के खाने का कमाल है", Ishan Kishan ने जीता दिल, खोला बड़े-बड़े छक्के लगाने का राज

PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. मैच में चौके और छक्कों की बारिश हुई. मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहत शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई को 215 रन का लक्ष्य दिया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन ने मैदान पर समां बांध दिया और उनका बल्ला जमकर कोहराम मचाते हुए नज़र आया. ईशान किशन (Ishan Kishan)ने आतिशी पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. इसका श्रेय उन्होंने अपनी मां को दिया है और कई गहरे राज़ भी खोले हैं.

विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अच्छा था- ईशान

343098180 1324886651783701 5472682935858255666 n

ईशान किशन ने 41 गेंद में 75 रन की पारी खेली और मुंबई को एक शानदार शुरुआत दिलाई. प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद उन्होंने कहा

“मैंने 20 ओवर इस विकेट पर कीपिंग की और मुझे पता लग गया था की विकेट काफी अच्छा है. अगर मेरे यार्ड में बॉल आती है तो मैं शॉट खेलने के लिए जाउंगा. ऋषि धवन गेंद को स्विंग कर रहा था मुझे पता था कि मैं आगे निकल खेल सकता हूं क्योंकि विकेटकीपर बहुत पीछे था. मेरा निशाना गेंद को देख हिट करने का था. जब आप 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हो तो, मायने नहीं रखता कि फील्डर किस जगह पर मौजूद है. बस आप बड़े शॉट मारने का प्रयास करते हो”.

पारी का श्रेय मां को जाता है- ईशान किशन

mumbai 1234 2023 05 03T231804.726

ईशान किशन ने अपनी पारी का श्रेय अपनी मां को दिया है. उन्होंने  इस पारी का श्रेय मां को देते हुए कहा

“आखिरी मैच में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और मुकाबले को आखिरी ओवर में खत्म किया, मैं मैच को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करता हूं. मेरा मानना है कि हमारे गेम के लिए फिटनेस बहुत ज़रूरी है इसलिए हम वर्कआउट करते रहते हैं. मेरी इस पारी का श्रेय मेरी मां के भोजन को जाता है. क्योंकि अच्छा खाना बेहद ज़रूरी है”.

पलट दिया मैच का पासा

DVSF

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स ने मुंबई के खिलाफ 215 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा शुन्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. बाद में मुंबई का मार्चा ईशान किशन ने संभाला . उन्होंने 182.93 के औसत से 41 गेंद में 75 रन की पारी खेली.इस पारी में 4 छक्के और 7 चौके शामिल हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद मे 66 रन की पारी खेली दोनों की अहम साझेदारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.

 यह भी पढ़ें: “एक शेर दूसरा सवा शेर”, सूर्या-ईशान ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर मुंबई को दिलाई जीत, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर लुटाया प्यार