वेस्टइंडीज के महान स्पिनर सनी रामाधीनल (Sonny Ramadhin) ने 92 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सनी रामाधीनल 1950 के दशक के एक प्रमुख गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार होते थे. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से हर किसी सी दिल जीता था. स्पिनर सनी रामाधीन ने 1950 में इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था. पहले ही टेस्ट मैच में 4 विकेट लेकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
“On behalf of CWI, I want to express our deepest sympathy to the family and friends of Sonny Ramadhin, one of the great pioneers of West Indies cricket." - CWI President Ricky Skerritt
— Windies Cricket (@windiescricket) February 27, 2022
Full tribute⬇️https://t.co/ehHKuSLhGf
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विट हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी है कि वेस्टइंडीज के महान स्पिनर सनी रामाधीनल (Sonny Ramadhin) ने 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस बात पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया हैं. बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा,
“सीडब्ल्यूआई की ओर से, मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के महान अग्रदूतों में से एक सन्नी रामाधीन के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करना चाहता हूं। श्री रामाधीन ने विश्व क्रिकेट के मैदान पर कदम रखने के समय से ही प्रभाव डाला। कई कहानियां 1950 के दौरे पर उनके जबरदस्त कारनामों के बारे में बताई जाती हैं जब उन्होंने अल्फ वेलेंटाइन के साथ मिलकर क्रिकेट के ‘स्पिन ट्विन्स’ का निर्माण किया क्योंकि वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को जीत लिया था. यह प्रतिष्ठित दौरा हमारी समृद्ध क्रिकेट विरासत का हिस्सा है, जिसका नेतृत्व श्री रामाधीन और उनकी पीढ़ी के अन्य लोगों ने किया था। आज हम सन्नी रामाधीन को सलाम करते हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए।”
डेब्यू टेस्ट मैच में सनी रामाधीनल ने दिखाया था दम
वेस्टइंडीज के महान स्पिनर सनी रामाधीनल (Sonny Ramadhin) ने 92 साल की उम्र भल ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो. लेकिन क्रिकेट जगत में पारियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने ने 1950 में इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था. डेब्यू टेस्ट में चार विकेट लेकर रामाधीन ने लॉर्ड्स टेस्ट सनसनी मचा दी थी. उनका कामयाबी का रथ यही रूका उन्होंने अपने करियर के दूसरे ही टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में छह विकेट झटके थे.
उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी हासिल कर ली थी वेस्टइंडीज ने लॉर्ड्स टेस्ट 326 रनों से अपने नाम किया था. 72 साल पहले इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर जब अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी, उस मैच में रामाधीन ने कुल 152 रन देकर 11 विकेट झटके थे. वेस्टइंडीज ने 1950 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी. रामाधीन ने वेस्टइंडीज के लिए कुल 43 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान 158 विकेट झटके हैं.