रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर गरज रहा है। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन बटोरें हैं। वीरवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी विराट कोहली शानदार लय में नजर आए। अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने आरसीबी को स्कोर को 241 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी (Virat Kohli) खूब वाहवाही हुई। दूसरी ओर, बैंगलुरु की टीम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
Virat Kohli ने खेली तूफ़ानी पारी
- 9 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबला खेला गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
- टॉस जीतकर कप्तान सैम करन ने पहले बल्लेबाजी के लिए आरसीबी को न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में 241 रन बनाए। हालांकि, बैंगलुरु को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी।
- पावरप्ले में ही टीम ने अपनी दो अहम विकेट गंवा दी। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस 9 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। 4.4 ओवर में विल जैक्स के रूप में आरसीबी को दूसरा तगड़ा झटका लगा।
- यह दोनों विकेट पंजाब किंग्स के नए नवेले गेंदबाज विधवत कावेरप्पा ने लिए। विल जैक्स का विकेट गिर जाने के बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली (Virat Kohli) ने पारी को संभाला।
शतक जड़ने से चूके Virat Kohli
- दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की, जिसको सैम करन ने रजत पाटीदार को आउट कर तोड़ा। उनके बल्ले से 23 गेंदों पर 55 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने 18 ओवर तक छक्के-चौके जड़ने का सिलसिला जारी रखा और तूफ़ानी पारी खेली।
- उन्होंने (Virat Kohli) 195 के स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों में 92 रन जड़ डाले। हालांकि, 17.4 ओवर में अर्शदीप सिंह ने उन्हें आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा, जिसके चलते वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए।
- लेकिन विराट कोहली की इस पारी से फैंस बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते दिखे। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
- दरअसल, आईपीएल 2024 की शुरुआत में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उसको बैक टू बैक सात मैच में हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, अब लगातार तीन मैच में जीत दर्ज करने के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ भी आरसीबी कमाल की नजर आई।
फैंस ने की Virat Kohli की तारीफ
Ye RCB starting of the season se Aisa kyu nahi khelti #ViratKohli #RCBvsPBKS
— Sanskar (@dubsanss) May 9, 2024
Unreal Consistency❤️🔥 #rcb #ViratKohli𓃵 #RCBvPBKS pic.twitter.com/gdURzr6FJJ
— NAKUL (@itsnakulchill) May 9, 2024
Now onwards RCB #RCBvsPBKS pic.twitter.com/qlr6FDYfYv
— memes_hallabol (@memes_hallabol) May 9, 2024
The tournament is dead for RCB. It's not do or die game
— Swapnil (@Swapnil265000) May 9, 2024
Ye RCB starting of the season se Aisa kyu nahi khelti #ViratKohli #RCBvsPBKS
— Sanskar (@dubsanss) May 9, 2024
what a Shott ❤️🔥 #ViratKohli
— autumn (@_awallflowerr) May 9, 2024
What a fuckin shot #ViratKohli𓃵 💉💉💉
— Gaurav (@gauravPatward18) May 9, 2024
Rare sight from Virat Kohli who's smacking it down on one knee more frequently than he's ever done... #PBKSvRCB
— Abhijeet ♞ (@TheYorkerBall) May 9, 2024
Virat Kohli batting forever ❣️🧡 #RCBvsPBKS
— Saagar Srivastava (@iamSaagar23) May 9, 2024
Vintage Kohli 😭😭😭❤️❤️❤️#ViratKohli𓃵 #KLRahul
— Hemanth VK¹⁸ (@hemanthkohli123) May 9, 2024
Virat Kohli incredible consistency of runs this season ♥️
— Mahak Maheshwari (@Mahakbhansali13) May 9, 2024
First player scored 600+ runs in IPL 2024.#RCBvPBKS pic.twitter.com/KhAlXzVq89
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां