"विराट-ABD की जोड़ी...", स्मृति मंधाना और एलिस पैरी की जोड़ी के बूते RCB ने ठोके 198 रन, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

author-image
Mohit Kumar
New Update
"विराट-ABD की जोड़ी...", Smriti Mandhana और Ellyse Perry की जोड़ी के बूते RCB ने ठोके 198 रन, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने महिला प्रीमियर लीग में अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेल डाली। पिछले साल एक अर्धशतक को तरस रहीं स्मृति ने मौजूदा सीजन में दूसरी फिफ्टी लगाई। बैंगलोर का एम चिन्नास्वामी इस शानदार पारी का गवाह बना।

मंधाना की ओर से 50 गेंदों का सामना करती हुए 80 रन की आतिशी पारी खेली गई। उनके अलावा एलिस पैरी और ऋचा घोष ने भी अपने बल्ले का जौहर दिखाया। जिसके चलते बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बोर्ड पर लगाए। इसके चलते पूरे सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना की तारीफ़ों के पुल बांधे जा रहे हैं।

स्मृति-पैरी ने जड़ी तूफ़ानी फिफ्टी

publive-image

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लगातार 2 मैच हारकर पहुंची। हालांकि इससे पहले उन्होंने बैक टू बैक जीत भी हासिल की थी। ऐसे में प्रबंधन की ओर से बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया, सोफी डिवाइन की जगह स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के साथ सबिनेनी मेघना पारी की शुरुआत करने के लिए आईं। हालांकि सलामी जोड़ी सिर्फ 51 रन ही जोड़ सकीं।

लेकिन फिर तीसरे नंबर पर आईं एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने अपनी कप्तान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। इस दौरान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आक्रामक रुख अपनाए हुईं थी। उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए महिला प्रीमियर लीग के अपने करियर का सर्वाधिक निजी स्कोर 80 रन बनाए। उनके आउट हो जाने के बाद एलिस पैरी ने मोर्चा संभाला, 11वें ओवर तक 27 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहीं पैरी ने पारी का अंत होने पर 37 गेंदों में 58 रन बनाए।

रही कसर ऋचा घोष ने 10 गेंदों में 21 रन बनाकर पूरी कर दी। जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन जड़ डाले। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस धाकड़ बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की जा रही है। कई फैंस ने इस जोड़ी की तुलना विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से कर डाली है।

Smriti Mandhana और Ellyse Perry पर फैंस का प्यार

https://twitter.com/heyitssrd_/status/1764672319665193366

https://twitter.com/EscapeDMatrix__/status/1764675789793198334

https://twitter.com/iamsatypandey/status/1764675837226606629

यह भी पढ़ेंएक IPL सीजन का चमत्कार, बाकी पूरा करियर बेकार, इन 3 खिलाड़ियों को फ्री में मिल गई टीम इंडिया की जर्सी

Ellyse Perry smriti mandhana RCB WPL 2024