"ये सिंह है असली किंग", जीत का छक्का लगाकर रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, तो सूर्या पर फूटा फैंस का गुस्सा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rinku Singh: "ये सिंह है असली किंग", जीत का छक्का लगाकर रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल

Rinku Singh: भारतीय टीम ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 2 विकेट से पटखनी दे पांच मैचों की टी20 सीरीज की शानदार शुरुआत की। विशाखापत्तनम के  डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहले मैच में भिड़ंत हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कंगारू टीम ने 20 ओवर में 209 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।

जवाब में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की धुआंधार पारी की मदद से इस टारगेट को हासिल कर लिया। भारत (IND vs AUS) की जीत के बाद जहां एक तरफ फैंस रिंकू सिंह की तारीफ करते दिखे तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव को आलोचना का सामना करना पड़ा। 

IND vs AUS: Rinku Singh के बूते जीता भारत 

IND vs AUS

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 208 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 52 रन और जोस इंग्लिस ने 110 रन की पारी खेली। मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टॉइनिस और टिम डेविड के खाते में क्रमशः 13 रन, 7 रन और 19 रन दर्ज हुए। जवाब में भारतीय टीम की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

यशस्वी जायसवाल (21 रन) और रुतुराज गायकवाड पावरप्ले में ही आउट हो गए। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के पवेलीयन लौटे जाने के बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। ईशान किशन ने 58 रन और सूर्यकुमार यादव ने 80 रन जड़े। सूर्यकुमार यादव का विकेट गिर जाने के बाद रिंकू सिं (Rinku Singh) ह ने भारतीय टीम की पारी को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।

उन्होंने 14 गेंदों में 22 रन बनाए। इसी के साथ भारत 209 रन बनाने में कामयाब हुआ और 2 विकेट से मुकाबला जीत गया। भारत (IND vs AUS) की जीत के बाद जहां एक तरफ फैंस रिंकू सिंह की तारीफ करते दिखे तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव को ट्रोल किया गया। दरअसल, सूर्यकुमार यादव आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। वहीं दूसरी ओर आखिरी गेंद पर जीत का छक्का लगाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) की फैंस ने जमकर तारीफ भी की। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

IND vs AUS: रिंकू सिंह की हुई वाहवाही तो सूर्यकुमार यादव को फैंस ने किया ट्रोल

https://twitter.com/CricAddicted69/status/1727738753278742766

https://twitter.com/sherlockk_3003/status/1727732686427721938

indian cricket team ind vs aus Suryakumar Yadav Rinku Singh