Alyssa Healy: यूपी वॉरियर्स को भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के 11वें मैच में हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन यूपी की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बैंगलोर की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और एलिस पैरी के बूते इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
टीम ने संयुक्त रूप से 198 रन बनाए। जिसके जवाब में यूपी का बल्लेबाजी क्रम बिखरता हुआ नजर आया, सिवाय एलिसा हीली (Alyssa Healy) के कोई भी बल्लेबाज लड़ाई नहीं लड़ पाया। लिहाजा यूपी 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 175 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई।
Alyssa Healy ने अकेले दम पर लड़ी लड़ाई
एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने टॉस जीतने के बाद आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। हालांकि उनका ये फैसला हक में नहीं गया, क्योंकि स्मृति मंधाना और एलिस पैरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 198 रन लगा डाले। इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए टीम ने सिर्फ 3 विकेट ही गंवाए। लिहाजा गेंदबाजों से भी एलिसा हीली को कुछ खास मदद नहीं मिली।
वहीं जब बतौर सलामी बल्लेबाज एलिसा लक्ष्य का पीछा करने के लिए आई तो कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया। किरण नवगिरे ने भले ही शुरुआत में ताबड़तोड़ रन बनाकर जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन उनकी पारी जरूरत से पहले ही खत्म हो गई। 11 गेंदों में 18 रन बनाकर किरण 47 रन की साझेदारी कर आउट हो गईं।
उनके बाद आई ग्रेस हैरिस, चमारी अटापट्टु और श्वेता सेहरावत क्रमश: 5, 8 और 1 रन का योगदान ही सकीं। लगातार विकेटों के पतन के बीच एलिसा हीली एक छोर पर खड़ी थीं। उन्होंने 38 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, 13वें ओवर में जब उनका विकेट गिरा तो यूपी 113 रन बना चुकी थी।
जब तक एलिसा हीली बल्लेबाजी कर रही थी आरसीबी के फैंस की सांसे अटकी हुई थी। इसका अंदाजा स्टेडियम में सन्नाटे के साथ ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन से भी देखा जा सकता है। वहीं कुछ यूजर्स ने हीली की पारी पर प्यारा लुटाया, एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि 'बीवी हो तो ऐसी' उनका ये संदर्भ इसीलिए था क्योंकि हीली (Alyssa Healy) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की पत्नी हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए रिएक्शन
बीवी हो तो ऐसी #alyssahealy #WPL2024
— cricbaaz2 (@cricbaaz2) March 4, 2024
Superb innings from Alyssa Healy 👏🏻🔥#WPL2024 #UPWvRCB
— Sagar (@ImSagar187) March 4, 2024
Alyssa Healy please girl not today☹️😭 pic.twitter.com/Fddo5U8R4Z
— $@®@ (@monkeyshowcrazy) March 4, 2024
https://twitter.com/Kiran20933891/status/1764689618287603753
Alyssa Healy Century Loading.. #RCBWvsUPW
— Pandu Raju (@CSKianPaanduRaj) March 4, 2024
Oh my god ,look Alyssa Healy batting 🫡🔥
— Krrishna Dwivedi (@Krrishnahu) March 4, 2024
Captain leading from front 💛#WPL2024 pic.twitter.com/LHY7zUjRaW
Watching Alyssa Healy right now…
— Rahul Warrier (@rahulw_) March 4, 2024
pic.twitter.com/ge36QC1PdP
This avatar of Alyssa Healy is really dangerous
— Shivam Mittal (@ShivamM22661008) March 4, 2024
Striking with such authority, she needs someone to support her from other end#WPL2024 #TATAWPL #RCBWvsUPW #UPWvRCB #RCBvUPW
Alyssa Healy is a pissed off person now
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) March 4, 2024
Sab ghussa bowlers pe nikaal rahi hai
Magnificent slog sweap of Alyssa Healy 🔥
— Krrishna Dwivedi (@Krrishnahu) March 4, 2024
Six ✅#WPL2024 pic.twitter.com/wH3VOefhFQ
alyssa healy you cannot do this to my heart, it is very fragile i cannot do this i just cannot
— s (@_sectumsempra18) March 4, 2024
यह भी पढ़ें - एक IPL सीजन का चमत्कार, बाकी पूरा करियर बेकार, इन 3 खिलाड़ियों को फ्री में मिल गई टीम इंडिया की जर्सी