भारतीय महिला टीम की आलराउंडर खिलाड़ी स्नेह राणा (Sneh Rana) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए उन्होंने एक बड़ा इतिहास रच दिया है. जिसके लिए पूरा ट्विटर जगत उनकी जमकर तारीफ कर रहा है. इंग्लैंड के ब्रिस्टल ग्राउंड पर डेब्यू करते हुए दूसरी पारी में टीम की स्थिति कमजोर होने के बाद भी उन्होंने मैच में वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई.
चौथे दिन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने की जबरदस्त वापसी
दरअसल 27 साल की इस महिला खिलाड़ी ने इस एकमात्र टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में खास भूमिका निभाई. नाबाद शानदार अर्धशतकीय (80*) पारी खेलने के साथ ही उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए थे. ऐसा कारनामा करने वाली वो पहली भारतीय महिला बनीं.
चौथे दिन भारतीय टीम को स्नेह राणा (Sneh Rana) ने उस मजधार से निकाला जहां से टीम की वापसी नामुमकिन थी. लेकिन, इसके बाद उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मैच को ड्रॉ करवाया.
नबाद 80 रन बनाने के साथ ऐसा कारनामा करने वाली स्नेह बनी पहली क्रिकेटर
स्नेह राणा (Sneh Rana) ने 80 रन की नाबाद पारी तो खेली ही. इसके साथ ही उन्होंने 9वें विकेट के लिए 104* रन की जबरदस्त साझेदारी भी की. इस दौरान उनका साथ पहली टेस्ट में डेब्यू करने वाली तानिया भाटिया (Taniya Bhatia) ने दिया.
उन्होंने 44* रन की नाबाद पारी खेली और भारत को संकट से निकालने में मदद कराई. इस मैच में फॉलोऑन खेलने उतरी टीम इंडिया जब 199 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी तब इंग्लैंड से सिर्फ 34 रन आगे थी.
भारतीय पुरूष टीम के दिग्गजों ने भी महिला क्रिकेटरों की तारीफ में पढ़े कसीदे
हालांकि स्नेह राणा (Sneh Rana) और तानिया की जबरदस्त बल्लेबाजी ने भारत की स्थिति मजबूत की और 8 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 344 रन बनाए. जो एक बड़ी ऐतिहासिक वापसी से कम नहीं थी. इस भारतीय जोड़ी की प्रशंसा पूरा ट्विटर भरा पड़ा है.
भारतीय पुरूष टीम के खिलाड़ी भी महिला क्रिकेटरों की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत कई दिग्गज दिग्गज क्रिकेटरों ने ट्वीट कर महिला खिलाड़ियों की तारीफ की है.
ट्वीटर के जरिए इन दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम की वापसी को लेकर किए शानदार ट्वीट
What a comeback by @BCCIWomen.Take a bow Sneh Rana @mandhana_smriti @TheShafaliVerma @Deepti_Sharma06 @raut_punam @IamTaniyaBhatia. I`m sure this will inspire Women in our country. Test Cricket at its best !!#TeamIndia #ENGvIND
— Jay Shah (@JayShah) June 19, 2021
A brilliant effort by the Indian girls to save the test match. Absolutely loved the resilience shown by Sneh Rana and earlier by Deepti Sharma. Shafali Verma certainly has a bright future ahead of her. Well done @BCCIWomen , this is one to remember for a long time. pic.twitter.com/CNQY5HyGXk
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 19, 2021
Sneh Rana ,take a bow.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 19, 2021
Could be one of the great match-saving innings #INDWvsENGW
Take a bow @BCCIWomen that was a phenomenal performance!! This draw is no less than a win. That partnership from Sneh Rana and Taniya Bhatia showed the character of this team. Well done👏🏼👏🏼 #ENGWvINDW pic.twitter.com/X1icjz4Oju
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 19, 2021
Nerves of steel.
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) June 20, 2021
Atta girl
#SnehRana pic.twitter.com/YjiCHE9LIS
A story overcoming adversities with courage and determination.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) June 19, 2021
Sneh Rana's father underwent various sacrifices to ensure she could practice, she lost her him days before selection in the test team , and today she has saved the test match for India. Hats off. #INDWvsENGW pic.twitter.com/94KSAqOsQX
The performance of the day came from Sneh Rana and it merely confirms my view that India will not be short on quality players in the women's game. It was a fantastic effort today and a shot in the arm for women's cricket.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 19, 2021
This is a senior player who has done the hard yards at the domestic level, knows her game inside out, is happy with where she is at and is finding ways to succeed at the top level.
— Ananya Upendran (@a_upendran11) June 19, 2021
It's not always about finding the next big thing. #ENGvIND #SnehRana pic.twitter.com/pkOUfmxzCR
We’ve seen something very special from Sneh Rana & Taniya Bhatia.
— Gaurav Kapur (@gauravkapur) June 19, 2021
What a partnership 🙌#ENGvIND