स्नेह राणा की तारीफ में क्रिकेटरों ने पढ़े कसीदे, भारत की इंग्लैंड के खिलाफ हुई वापसी को लेकर पोस्ट से सजा ट्विटर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Sneh Rana-Taniya Bhatia

भारतीय महिला टीम की आलराउंडर खिलाड़ी स्नेह राणा (Sneh Rana) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए उन्होंने एक बड़ा इतिहास रच दिया है. जिसके लिए पूरा ट्विटर जगत उनकी जमकर तारीफ कर रहा है. इंग्लैंड के ब्रिस्टल ग्राउंड पर डेब्यू करते हुए दूसरी पारी में टीम की स्थिति कमजोर होने के बाद भी उन्होंने मैच में वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई.

चौथे दिन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने की जबरदस्त वापसी

Sneh Rana

दरअसल 27 साल की इस महिला खिलाड़ी ने इस एकमात्र टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में खास भूमिका निभाई. नाबाद शानदार अर्धशतकीय (80*) पारी खेलने के साथ ही उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए थे. ऐसा कारनामा करने वाली वो पहली भारतीय महिला बनीं.

चौथे दिन भारतीय टीम को स्नेह राणा (Sneh Rana) ने उस मजधार से निकाला जहां से टीम की वापसी नामुमकिन थी. लेकिन, इसके बाद उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मैच को ड्रॉ करवाया.

नबाद 80 रन बनाने के साथ ऐसा कारनामा करने वाली स्नेह बनी पहली क्रिकेटर

publive-image

स्नेह राणा (Sneh Rana) ने 80 रन की नाबाद पारी तो खेली ही. इसके साथ ही उन्होंने 9वें विकेट के लिए 104* रन की जबरदस्त साझेदारी भी की. इस दौरान उनका साथ पहली टेस्ट में डेब्यू करने वाली तानिया भाटिया (Taniya Bhatia) ने दिया.

उन्होंने 44* रन की नाबाद पारी खेली और भारत को संकट से निकालने में मदद कराई. इस मैच में फॉलोऑन खेलने उतरी टीम इंडिया जब 199 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी तब इंग्लैंड से सिर्फ 34 रन आगे थी.

भारतीय पुरूष टीम के दिग्गजों ने भी महिला क्रिकेटरों की तारीफ में पढ़े कसीदे

publive-image

हालांकि स्नेह राणा (Sneh Rana) और तानिया की जबरदस्त बल्लेबाजी ने भारत की स्थिति मजबूत की और 8 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 344 रन बनाए. जो एक बड़ी ऐतिहासिक वापसी से कम नहीं थी. इस भारतीय जोड़ी की प्रशंसा पूरा ट्विटर भरा पड़ा है.

भारतीय पुरूष टीम के खिलाड़ी भी महिला क्रिकेटरों की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत कई दिग्गज दिग्गज क्रिकेटरों ने ट्वीट कर महिला खिलाड़ियों की तारीफ की है.

ट्वीटर के जरिए इन दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम की वापसी को लेकर किए शानदार ट्वीट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम जय शाह