Mithali Raj

भारत (India) और इंग्लैंड (England) की महिला क्रिकेट टीम के बीच ब्रिस्टल के मैदान पर खेला जा रहा टेस्ट मैच ड्रा हो चुका है। दोनों टीमों के बीच यह इकलौता टेस्ट मैच था। मैच में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। महिला इंग्लैंड टीम ने 396 रन बनाए थे।

भारतीय महिलाओं ने पहली पारी में 231 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। भारतीय महिलाओं द्वारा दूसरी पारी में की गई बल्लेबाजी की बदौलत ही यह मैच ड्रा हो सका है। दोनों टीमों के बीच अब 27 जून से सीमित ओवरों का क्रिकेट खेला जाएगा।

India की तरफ से लगे कुल पांच अर्धशतक

india vs england

India और England की महिला टीम के बीच खेला जा रहा इकलौता टेस्ट मैच आज चौथे दिन के तीसरे सत्र में ही ड्रा हो चुका है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पारी में सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट की 66, कप्तान हीदर नाइट (95) और सोफिया डंकले की नाबाद 74 रनों की पारी शामिल रही. इंग्लैंड की टीम ने इतने रन बनाने के लिए 121 ओवरों तक बल्लेबाजी की थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी Indian Team की पहली पारी में सिर्फ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (78) और शेफाली वर्मा (96) ही खुल कर खेल सकीं।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा निचले क्रम में दीप्ति शर्मा ने नाबाद 29 रन बनाकर जरूर कोशिश की थी, लेकिन वो नाकाफी था। टीम सिर्फ 231 पर ही सिमट गई। इसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए फिर से सलामी बल्लेबाज शेफाली ने 63 रन बना दिए, उन्हें दीप्ति शर्मा (54) और स्नेह राणा (नाबाद 80) से जरूर सहयोग मिला। जिनकी पारियों की मदद से भारत 8 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना सका।

Shefali Verma ने दोनों पारियों में लगाया अर्धशतक

Shefali Verma

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Verma) अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रही हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टन में टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाली वर्मा जी ने अभी तक सिर्फ टी20 मैच ही खेले थे. भारत के लिए पहली पारी में उन्होंने टी20 अंदाज में ही बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ठोंक दिए. शेफाली ने इस दौरान 152 गेंदों में 2 छक्कों और 13 चौकों की मदद से यह रन बनाए थे.

अपनी शानदार पारी के दम पर India को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने वाली शेफाली भले ही पहली पारी में 4 रनों से शतक बनाने से चूक गई हों. अगर वो शतक बना लेतीं तो सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन जातीं. बावजूद इसके उन्होंने दूसरी पारी में भी अर्धशतक (63) लगाकर अपने नाम अनोखा ही रिकॉर्ड कर लिया. दरअसल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पचास से ज्यादा रन बनाने वाली शेफाली वर्मा पहली भारतीय और कुल चौथी महिला खिलाड़ी हैं.