ब्वॉयफ्रेंड के लिए स्मृति मंधाना ने उठाया ऐसा कदम की होने लगी तारीफें, अब बनेगी उनकी बात!

Published - 15 Apr 2025, 01:43 PM

smriti-mandhana-share-her-boyfriend-palash-muchhal-16-star-kids-film-maktoob-poster (1)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपनी बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। मौजूदा समय में इंडियन विमेंस टीम कोई सीरीज नहीं खेल रही है, इसलिए क्रिकेटर घूमने निकली हैं। लेकिन इसी दौरान उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंजी की मदद की है। उन्होंने ऐसा कदम उठाया है कि जिसकी तारीफें होने लगी हैं, साथ ही स्मृति के इस कदम से उनके सालों के दोस्त का काफी फायदा भी होगा।

Smriti Mandhana ने उठाया ये कदम

smriti-mandhana-share-her-boyfriend-palash-muchhal-16-star-kids-film-maktoob-poster

भारतीय विमेंस टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) उन क्रिकेटर्स में गिनी जाती हैं, जोकि अपनी पसर्नल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। अब क्रिकेटर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए सोशल मीडिया के जरिए एक खास काम किया है। दरअशल, स्मृति पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं। पलाश फिल्म डायरेक्टर, राइटर, म्यूजिक कंपोजर हैं। वो सिनेमा की दुनिया से जु़ड़े हुए हैं। उनकी आने वाली फिल्म मक्तूब है। जिसमें 16 बच्चों की कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा।

स्मृति (Smriti Mandhana) ने इसी फिल्म तो प्रमोशन अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से किया है। स्मृति मंधाना ने फिल्म का अपने इंस्टाग्राम के जरिए प्रमोशन किया है। जाहिर तौर पर स्मृति के प्रमोशन से फिल्म पर असर पड़ेगा। स्मृति मंधाना को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर 12.1 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं। अब इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके प्रमोशन से फिल्म पर अच्छा-खासा फर्क पड़ने वाला है।

5 साल से रिलेशनशिप में हैं स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के इस पोस्ट से उनके फैंस को एक बार फिर से क्रिकेटर की डेटिंग के पुख्ता सबूत मिल गए। स्मृति ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर आ चुका हैं और वो काफी शानदार हैं। इसके साथ ही स्मृति मंधाना ने सांगली की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी साझा कीं। जानकारी के मुताबिक, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। अपने रिलेशनशिप का ये खुलकर इजहार भी कर चुके हैं। याद दिला दें, पिछले साल ही दोनों ने रिलेशनशिप की 5वीं सालगिरह मनाई थी और केक भी काटा था। जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थीं।

ये भी पढ़ें- SRH टीम के होटल में लगी भयंकर आग, खिलाड़ियों के बीच हुई अफरा-तफरी, IPL 2025 के बीच हो गई बड़ी दुर्घटना

Tagged:

smriti mandhana Smriti Mandhana latest indian women's team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.